Samachar Nama
×

Lucknow  विकास 45 करोड़ होगा सड़क चौड़ीकरण का कार्य

Rishikesh  में हाईवे चौड़ीकरण कार्य पूरा करे सरकार

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   नगर के शिकारपुर तिराहे से स्याना अड्डा होते हुए गांव इमलिया तक सड़क के चौड़ीकरण की तैयारी चल रही है. शासन के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने लगभग 45 करोड़ रुपये का एस्टीमेट तैयार किया है. शासन से स्वीकृति मिलने के साथ ही इस रोड को फोरलेन किया जाएगा.

नगर के डीएवी तिराहे से गांव मिर्जापुर तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है. बात करें शिकारपुर तिराहे से स्याना बस अड्डे तक तो अत्याधिक ट्रेफिक के चलते रोड का चौडृीकरण होना बेहद आवश्यक है. लोगां की समस्या को देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने शासन के निर्देश पर शिकारपुर तिराहे से स्याना बस अड्डा होते हुए गांव इमलिया तक रोड को फोरलेन करने की योजना तैयार की है. अधिकारियों ने 45 करोड़ रुपये का एस्टीमेट तैयार किया है. इस एस्टीमेट पर विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा स्वीकृति देने के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी. फोरलेन होने से दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, बुलंदशहर से होकर औरंगाबाद, स्याना, लखावटी, बीबीनगर, गढ़ जाने वालों को लाभ मिलेगा.

नगर के शिकारपुर तिराहे से स्याना अड्डा होते हुए पांच किलोमीटर तक सड़क को फोरलेन करने की योजना है. रोड चौड़ीकरण के लिए एस्टीमेट तैयार किया गया है. स्वीकृति मिलने के साथ ही आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

- राहुल शर्मा, अधिशासी अभियंता, लोनिवि

 

घटना करने को घूम रहा पुलिस ने धरा

थाना धौलाना पुलिस ने  की रात को निधावली नहर के पास से बदमाश को गिरफ्तार किया है. मुखबिर ने सूचना देकर बताया कि निधावली नहर पर एक बदमाश घटना करने की फिराक में तमंचा लेकर खड़ा है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे तो बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगा.

 

लखनऊ न्यूज़ डेस्क

Share this story

Tags