
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क देश भर के केन्द्रीय विश्वविद्यालय और राज्य विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी टेस्ट (सीयूईटी यूजी) में पहले दिन 11219 छात्र-छात्राएं शामिल हुए ऑनलाइन परीक्षा के लिए शहर में 15 केन्द्र थे, जहां 12000 छात्र पंजीकृत थे की परीक्षा में 781 गैरहाजिर रहे
सीयूईटी के माध्यम से सत्र 2023-24 स्नातक में प्रवेश के लिए लखनऊ से बीबीएयू, एकेटीयू और भाषा विश्वविद्यालय के साथ ही देश भर के 250 विश्वविद्यालय शामिल हैं अधिकांश छात्र-छात्राओं की कोशिश दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेने की है पहले दिन तीन पालियों में ऑनलाइन परीक्षा हुई अधिकतर अभ्यर्थियों को अंग्रेजी का प्रश्न पत्र बेहद आसान लगा और सामान्य ज्ञान का प्रश्न मुश्किल रहा अंग्रेजी विषय में 50 प्रश्न आए थे, जिनमें 40 के जवाब देने थे इनके लिए 200 अंक निर्धारित किए गए हैं वहीं सामान्य ज्ञान के प्रश्न पत्र के 60 सवालों में से अभ्यर्थियों को 50 प्रश्नों का उत्तर देना था, जिनके लिए 250 अंक निर्धारित किए गए थे प्रश्न पत्र को हल करने के लिए दो घंटे का समय दिया गया था
कई शहरों से पहुंचे लखनऊ सीयूईटी में शामिल होने के लिए कई जिलों से अभ्यर्थी आए गाजीपुर से आए अभ्यर्थियों की शिकायत थी कि उनका सेंटर वाराणसी में दिया जा सकता था लेकिन लखनऊ में बनाया गया इससे अभ्यर्थियों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा इसके साथ ही गोरखपुर, भदोही, बाराबंकी व अन्य जिलों से अभ्यर्थी सीयूईटी यूजी के लिए लखनऊ आए थे कई जिलों से आए अभ्यर्थियों को दूरदराज क्षेत्र में बने परीक्षा केन्द्र पहुंचने में समस्या हुई कई छात्र गलत परीक्षा केन्द्र पर भी पहुंचे
लखनऊ न्यूज़ डेस्क