Samachar Nama
×

Lucknow  रडार पर रवि के 35 एजेंट और 20 से ज्यादा लैब

Aligarh  लोधा में पुलिस कर्मियों से हाथापाई, पुलिसकर्मियों से हाथापाई में दो कांस्टेबल (भाइयों) पर मुकदमा 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  यूपी पुलिस आरक्षी पेपर लीक और आरओ-एआरओ पेपर लीक मामले में पकड़े गए मास्टरमाइंड रवि अत्रि के 35 एजेंट और 20 से ज्यादा कंप्यूटर लैब अब एसटीएफ के रडार पर है. रवि से पूछताछ के बाद एसटीएफ के हाथ 35 लोगों के नाम आए हैं, जो इस गिरोह के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं. इनमें सभी आरोपियों के मोबाइल नंबर बंद है और इनकी तलाश में टीम को लगाया गया है. वहीं, दूसरी ओर रवि अत्रि ने ऑनलाइन परीक्षाओं में नकल कराने के लिए अपने साथी विक्रम पहल (दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल) के साथ मिलकर कुछ कंप्यूटर लैब बनाई थी, जिनका पता लगाने में एसटीएफ लगी है.

एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने दो दिन पहले यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक कराने वाले मास्टरमाइंड रवि अत्रि निवासी नीमका गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया था. रवि अत्रि से पूछताछ और उसके मोबाइल की जांच पड़ताल के बाद रवि के 35 एजेंट के नाम का खुलासा हुआ है. इनके नाम की लिस्ट बनाई गई है और अब इनकी तलाश शुरू कर दी गई है. सभी आरोपी यूपी, दिल्ली और आसपास के राज्यों के रहने वाले हैं और रवि के साथ काफी समय से जुड़े हैं. पूछताछ में ये भी खुलासा हुआ कि इनमें से कई आरोपी तो खुद का ही गैंग चलाते हैं. पेपर लीक होने के समय ये सारे गिरोह एक साथ हाथ मिलाते हैं और पेपर लीक के लिए अपने-अपने स्तर पर प्रयास करते हैं. जिसके हाथ भी पेपर लगता है, वह दूसरे साथियों को पेपर की जानकारी देता है और इसके बाद मोटी रकम का लेनदेन किया जाता है. इन आरोपियों की धरपकड़ कर ली गई तो नकल माफिया/पेपर लीक गैंग/सॉल्वर गैंग का एक साथ सफाया होगा. वहीं, दूसरी ओर रवि ने अपने साथी विक्रम पहले के साथ मिलकर ऑनलाइन परीक्षाओं में सेंधमारी कराने को कुछ कंप्यूटर लैब बनवाई थी.

 

 

लखनऊ न्यूज़ डेस्क

Share this story