
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क चारबाग रेलवे स्टेडियम में ट्रेनिंग कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले पैडलर दिव्यांश श्रीवास्तव बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में टेबल पर शानदार रिटर्न की अभ्यास करने में जुटे थे.
वहीं हाल ही में ओलंपिक तैयारी के बनी टॉप्स योजना में चुनी गई हरियाणा की तीरंदाज बीबीडी यूनिवर्सिटी में निशाना लगा रही थीं. खिलाड़ियों ने विभिन्न मैदानों पर जमकर पसीना बहाया. यूं तो खेलों का उद्घाटन होगा पर छह प्रतियोगिताओं के मुकाबलों का आगाज से होने जा रहा है.
मलखम्ब में 96 खिलाड़ी
बीबीडी यूनिवर्सिटी में से शुरू हो रही मलखम्ब प्रतियोगिता में 11 विश्वविद्यालयों के 96 खिलाड़ी पदकों के लिए दमखम दिखाएंगे. बीबीडी में बने मलखम्ब एरीना में खिलाड़ियों ने खूब अभ्यास किया.
खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए चार स्थानों से निकाली गई मशाल यात्रा 8948 किलोमीटर की यात्रा कर लखनऊ पहुंचेगी. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से करेंगे. अपर मुख्य सचिव, खेल एवं युवा कल्याण डा. नवनीत सहगल ने बताया कि उद्घाटन समारोह में कैलाश खेर प्रस्तुति देंगे और समारेाह को यादगार बनाएंगे.
निरीक्षण जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार निरीक्षण पर निकले. उन्होंने कुछ खिलाड़ियों से बातचीत भी की. डीएम ने सबसे पहले गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में तैयारियां देखीं.
खिलाड़ी शाम तक कई राज्यों से आए
फुटबाल, हॉकी के लिए प्ले एरिया तैयार
इंटीग्रल के बाद जिलाधिकारी स्पोर्ट्स कालेज में तैयार किए गए प्ले एरिया को देखने पहुंचे. डीएम ने बताया कि यहां पर फुटबाल, हॉकी, एथेलेटिक, लॉन टेनिस आदि के लिए प्ले एरिया तैयार हो गए है. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गर्मी के मौसम को देखते हुए सभी खेल मैदानों में ठंडे पीने के पानी की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया. उन्होंने खिलाड़ियों के रुकने और खाने की व्यवस्था का जायजा भी लिया.
लखनऊ न्यूज़ डेस्क