उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क दोस्तों ने फार्मासिस्ट की तमंचे से गोली मार हत्याकर शव एक बाग में फेंक दिया. रात पुलिस ने शव बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. युवक तीन दिन से लापता था. कहासुनी के बाद सात दोस्तों ने वारदात को अंजाम दिया.
मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के गुलबहा मजरा अटवाला चाकोला निवासी विनय कुमार ने बताया कि 17 को उसका 27 वर्षीय छोटा भाई विनोद उन्नाव के गंज मुरादाबाद स्थित मेडिकल स्टोर खोलने गया था पर देर शाम तक घर नहीं लौटा. विनोद के मोबाइल से कुछ मैसेज आए. इस पर विनय ने गांव के ही कुछ लोगों पर लापता करने का आरोप लगाया था.
एसपी नीरज जादौन ने बताया कि देर रात गुलबहा गांव के पास यूकेलिप्टस के बाग में रेल पटरी के पास शव बरामद हुआ. शक के आधार पर विनोद के ही दोस्त विशाल उर्फ भाईजी और गढ़गुलबहा निवासी अंकित को पकड़कर पूछताछ की गई तो दोनों ने वारदात कबूली. उनके पास से एक तमंचा, कारतूस और विनोद का फोन बरामद हुआ. दोनों ने बताया कि सात लोगों के मिलकर विनोद की हत्या की थी. विशाल टेंटहाउस में मजदूरी करता है. घटना वाले दिन गांव के बाहर सभी दोस्त इकट्ठा हुए थे. कहासुनी के दौरान गुस्से में आकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी.
कमलेश पाठक की दूसरी जमानत याचिका भी रद
शहर के दोहरे हत्याकांड में साढ़े चार साल से अधिक समय से जेल में निरुद्ध चल रहे पूर्व एमएलसी कमलेश पाठक की दूसरी जमानत याचिका भी अपर सत्र कोर्ट ने निरस्त कर दी. अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता की ओर से दिए गए मामले के शीघ्र निस्ताकरण के लिए रोज सुनवाई का प्रार्थना पत्र कोर्ट ने मंजूर करते हुए प्रतिदिन सुनवाई का आदेश दिया.
शहर के मोहल्ला नरायनपुर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में 15 मार्च 2020 को हुई गोलीबारी में अधिवक्ता मंजुल चौबे व चचेरी बहन सुधा की मौत में जेल में बंद पूर्व एमएलसी कमलेश पाठक की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है. दोनों पक्षकारों की बहस सुनने के बाद अपर सत्र न्यायाधीश संजय कुमार सिंह ने कमलेश पाठक का प्रार्थना पत्र निरस्त कर दिया.
लखनऊ न्यूज़ डेस्क