Samachar Nama
×

Lucknow  जान पर खेलकर सफर कर रहे लोग

Shimla लहराती सडक पर हमीरपुर की नैंसी ने दौड़ाई सवारियों से भरी बस, बतौर चालक शुरू कीं सेवाएं

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  जिले की सड़कों पर माल ढोने वाले वाहनों में सवारियों को ठूंस-ठूंस कर भरने के बाद सफर किया जा रहा है. पुलिस-प्रशासन की अनदेखी से रोजाना हजारों लोग माल ढोने वाले वाहनों में सफर कर रहे हैं. रोडवेज बसों की किल्लत, गंतव्य पर जल्दी पहुंचने की चाहत, कम किराया और पुलिस की अनदेखी से यह गोरखधंधा खुलेआम चल रहा है. कोतवाली देहात क्षेत्र में रोजाना भूड चौराहे से सैकड़ों माल वाहन में सवारियों को लाया-ले जाया जाता है.

जानकारों की मानें तो कोतवाली देहात, सलेमपुर, खुर्जा देहात, सिकंदराबाद, जहांगीराबाद आदि थानों के सामने से रोजाना यात्रियों से भरे माल वाहन गुजरते हैं. वाहन संचालकों द्वारा कार्रवाई न करने के लिए कुछ पुलिसकर्मियों से सेटिंग कर ली जाती है. जहां, पुलिस अधिकारी इससे अनभिज्ञ बने हुए हैं, वहीं आरटीओ प्रशासन भी कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति कर रहा है.

सलेमपुर क्षेत्र में  सुबह हुए हादसे में 11 लोगों की जान चली गई, जबकि 30 लोग घायल हो गए. यह सभी लोग माल ढोने वाले पिकअप वाहन में सफर कर रहे थे. पिकअप वाहन गाजियाबाद से सवारियां भरकर चला था. इस दौरान कई थाना क्षेत्रों और पुलिस बैरियर से यह वाहन गुजरा, किंतु किसी ने भी वाहन को रोककर माल वाहन में सवारियां भरकर ले जाने पर कोई कार्रवाई नहीं की.

विधायक ने प्रकट की शोक संवेदना

भाजपा विधायक चंद्रपाल सिंह ने सलेमपुर में हुई दुर्घटना में क्षेत्र के दो लोगों की हुई दर्दनाक मौत पर घर जाकर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि मेरठ-बदायूं मार्ग पर शिकारपुर के पास सलेमपुर गांव पर हुई भयंकर सड़क दुर्घटना में 12 लोगों की मृत्यु की सूचना पीड़ा दायक है. विधानसभा क्षेत्र के थाना नरौरा क्षेत्र के गांव निवाड़ी बांगर निवासी महेश कुमार पुत्र चेतराम सिंह एवं थाना रामघाट क्षेत्र के ग्राम ऊंचागांव बांगर निवासी ओंकार सिंह पुत्र पप्पू सिंह का दुर्घटना में देहांत हो गया था. भाजपा विधायक चन्द्रपाल सिह ने उनके निवास पहुंचकर परिवार जनों के साथ शोक संवेदनाएं व्यक्त की.

भूड़ चौराहे से माल ढोने वाले वाहनों में भरते हैं सवारियां

कोतवाली देहात क्षेत्र स्थित भूड़ चौराहे पर पुलिस चौकी के नजदीक ही दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ आदि स्थानों के लिए रोजाना माल ढोने वाले वाहन खुलेआम सवारियां भरते हैं और यात्रियों को जानलेवा सफर कराने निकल पड़ते हैं. इसका रोचक पहलू यह भी है कि भूड़ चौराहे के नजदीक ही आरटीओ कार्यालय भी बना हुआ है, जहां तमाम अधिकारी मौजूद रहते हैं.

माल ढोने वाले वाहनों में सवारियां ले जाना गलत है. आरटीओ विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर ऐसे मामलों में कार्रवाई कराई जाएगी. थाना पुलिस के माध्यम से भी ऐसे वाहनों पर शिकंजा कसा जाएगा, ताकि हादसों को रोका जा सके.

-श्लोक कुमार, एसएसपी

 

 

लखनऊ न्यूज़ डेस्क

Share this story

Tags