Lucknow ऑक्सीजन सिलेंडर फटा, चालक के चीथड़े उड़े, बालागंज पुलिस चौकी के सामने अस्पताल के बाहर हादसा, उतारने के दौरान जमीन पर गिराने से धमाका, प्लांट कर्मी भी गंभीर

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क बालागंज में जेपीएस चिल्ड्रेन हास्पिटल के बाहर ऑक्सीजन भरा सिलेंडर हाफ डाला से उतारते समय तेज धमाके से फट गया. हादसे में डाला ड्राइवर आरिफ (30) के हाथ-पैर के चीथड़े उड़ गये, जबकि ऑक्सीजन प्लांट के कर्मचारी शोभित (21) भी गम्भीर रूप से घायल हो गया. आरिफ की मौके पर ही मौत हो गई, शोभित की ट्रॉमा सेंटर में हालत गंभीर बनी हुई है.
विस्फोट इतना तेज था कि एक कार का शीशा चकनाचूर हो गया. पास स्थित मंदिर के दरवाजे पर लगा कांच भी टूट गया. धमाके से सिलेण्डर कार की छत पर आकर गिरा. हादसे से दो घंटे तक आस पास अफरातफरी मची रही. हरदोई रोड पर कुछ देर आवागमन भी बाधित हुआ.
बालागंज पुलिस चौकी के सामने जेपीएस हास्पिटल में आक्सीजन गैस के सिलेंडर की सप्लाई फरीदीपुर स्थित एलाइट इंटरप्राइजेज ऑक्सीजन प्लांट से होती है. प्लांट की गाड़ी से रहीमाबाद, मवई कला निवासी आरिफ सिलेण्डर लेकर आया था. उसके साथ प्लांट का कर्मचारी हरदोई, बालामऊ निवासी शोभित भी था. दोनों करीब एक बजे अस्पताल पहुंचे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शोभित और आरिफ हाफ डाला से जैसे ही पहला सिलेंडर नीचे उतार कर जमीन पर गिराया. तेजी के साथ गिरते ही वह धमाके के साथ फट गया.
फरीदीपुर स्थित एलाइट इंटरप्राइजेज ऑक्सीजन प्लांट से सिलेंडर से सप्लाई उनके हॉस्पिटल में होती थी. रोज की तरह भी ऑक्सीजन सिलेंडर अस्पताल में आना था. करीब एक बजे अस्पताल के सामने डाले से सिलेंडर उतारते वक्त धमाका हो गया. डॉ. एसएस चौहान, डायरेक्टर जेपीएस चिल्ड्रेन हॉस्पिटल
लखनऊ न्यूज़ डेस्क