Lucknow भरवारा ओवरब्रिज की नई डिजाइन मंजूर,अब इस डिजाइन के आधार पर बनेगा ओवरब्रिज
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क गोमतीनगर में भरवारा क्रॉसिंग पर प्रस्तावित ओवरब्रिज की नई डिजाइन तैयार हो गई है. अब रेलवे के हिस्से को विराजखंड की ओर 10 मीटर शिफ्ट किया जाएगा, जिससे भवनों के ध्वस्तीकरण और भूमि अधिग्रहण में कम से कम खर्च आएगा. सेतु निगम अधिकारियों के मुताबिक जीएडी (जनरल अरेंजमेंट ऑफ ड्राइंग) अनुमोदित होते ही निर्माण शुरू हो जाएगा.
गोमतीनगर की भरवारा क्रॉसिंग रोज 42-45 बार बंद होती है. इससे सुबह से देर रात तक लौलाई, भरवारा, हासेमऊ, छोटी देवरिया सहित बड़ी आबादी को 20-25 मिनट तक इंतजार करना पड़ता है. गोमतीनगर जनकल्याण महासमिति के प्रस्ताव पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने राज्य सरकार और रेलवे को ओवरब्रिज निर्माण के लिए पत्र लिखा था. शासन के निर्देश पर सेतु निगम, रेलवे व पीडब्ल्यूडी की संयुक्त टीम ने सर्वे किया, जिसके बाद ओवरब्रिज का प्रस्ताव तैयार किया गया. वाई शेप ओवरब्रिज का प्रस्ताव तैयार किया गया, जिसके तहत गोमतीनगर विस्तार की ओर पुल की एप्रोच रोड सीधे जाने के बजाय दाएं व बाएं उतारने का प्रस्ताव था. इसके बाद शासन ने 08 जुलाई 2023 को 60.95 करोड़ की मंजूरी दी और 17 जुलाई 2023 को केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पुल का शिलान्यास किया. हालांकि, निर्माण शुरू करने से पहले शासन ने डिजाइन पर आपत्ति उठा दी, क्योंकि गोमतीनगर विस्तार की तरफ कम से कम 87 लोगों के घरों की भूमि का अधिग्रहण करना पड़ता. इसमें करीब 89 करोड़ रुपये मुआवजा देना पड़ता.
सेतु निगम व रेलवे ने दोबारा सर्वे किया शासन के निर्देश पर 19 जुलाई 2023 को रेलवे और सेतु निगम अधिकारियों ने भरवारा क्रॉसिंग का संयुक्त सर्वे किया. इसमें ओवरब्रिज के रेलवे वाले हिस्से को विराजखंड की ओर 10 मीटर शिफ्ट करने से भवनों के ध्वस्तीकरण और भूमि अधिग्रहण में कमी पर सहमति बनी थी. सेतु निगम अधिकारियों के मुताबिक नई डिजाइन से 87 की जगह 60 भवनों का आंशिक हिस्सा अधिग्रहित करना है.
लखनऊ न्यूज़ डेस्क

