उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क पीरोड में देर रात चबूतरे पर सो रहे अधेड़ की पड़ोसी युवक ने ईंट से कूंचकर हत्या कर दी. सूचना पर सीसामऊ और बजरिया थाने का फोर्स मौके पर पहुंच गया. सीसीटीवी खंगाले गए तो देर रात एक युवक ईंट से वार करता दिखा. निशानदेही पर पुलिस ने आरोपित को दबोच लिया. डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी के मुताबिक, आरोपी विक्षिप्त है.
मूलरूप से एटा मैनपुरी निवासी 55 वर्षीय विष्णु कुमार तिवारी अपने भतीजे अनिल और संतोष के साथ पी रोड प्रेम नगर में रहते थे. भतीजे संतोष ने बताया कि चाचा को चलने में समस्या थी. वह पड़ोसी दीपू कटियार के चबूतरे में सोते थे. रात वह खाना खाने के बाद सोने चले गए थे. तभी इलाके के नितिन ने चाचा के सिर पर ईंट से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी. सुबह करीब पांच बजे वह चाचा को चाय लेकर गया तो उनका शव पड़ा देखा. पुलिस ने दीपू के घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो एक युवक ईंट से वार करता दिखा. युवक की पहचान गली में ही रहकर कूड़ा बीनने वाले नितिन के रूप में हुई. फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से मृतक के टूटे दांत, खून से सनी ईंट समेत अन्य साक्ष्य इकह्वा किए.
पहले भी कर चुका था हमला: संतोष ने बताया कि चाचा पर काफी समय पहले भी हमला किया था. लोगों के इकह्वा होने पर वह मौके से भाग निकला था.
डिस्ट्रीब्यूटर ने लगाया 5.97 लाख का चूना
कानपुर निवासी सरसों तेल के डिस्ट्रीब्यूर ने बरेली के कारोबारी को 5.97 लाख का चूना लगा दिया. मामले में एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज हुई है. किला में छोटी बमनपुरी निवासी अमित वर्मा के मुताबिक उनकी वर्मा एंड संस नाम से फर्म है. उन्होंने कानपुर के बाबा ट्रेडर्स के मनीष कठेरिया ने डिस्ट्रीब्यूटर बनने की बात कही. फिर लाखों का माल भेजा पर भुगतान नहीं मिला.
लखनऊ न्यूज़ डेस्क