Samachar Nama
×

Lucknow  जानकीपुरम में कई लोगों को आवारा कुत्तों ने काटा, भगवती देवी विहार में तीन दिनों में कुत्तों ने पांच लोगों को काटकर घायल किया
 

Lucknow  जानकीपुरम में कई लोगों को आवारा कुत्तों ने काटा, भगवती देवी विहार में तीन दिनों में कुत्तों ने पांच लोगों को काटकर घायल किया

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  जानकीपुरम विस्तार में कुत्तों का आतंक कम नहीं हो रहा है. यहां के सृष्टि अपार्टमेंट में कुत्ते पहले ही कई लोगों को निशान बना चुके हैं. अब यहां के भगवती देवी विहार में कुत्तों का आतंक बढ़ गया है. तीन दिनों में यहां पांच लोगों को कुत्ते काट चुके हैं.  भी एक युवक को काट लिया. जानकीपुरम विस्तार क्षेत्र के भगवती देवी विहार में कुत्तों की वजह से लोग दहशत में है. यहां कुत्तों की वजह से लोग बच्चों को बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं.
 फिर यहां एक युवक को कुत्तों ने दौड़ा लिया. जब तक लोग बचाते तब तक नोच लिया. स्थानीय निवासियों ने बताया कि यहां कई दिनों से कुत्तों का आतंक है. कुत्ते काटने की घटनाएं सबसे ज्यादा जानकीपुरम, एलडीए कालोनी कानपुर रोड, पुराने लखनऊ, ऐशबाग, वृन्दावन, कैसरबाग से आ रही हैं. सृष्टि अपार्टमेंट में चार माह में नौ को काटा है.

यहां कुत्तों के आतंक व काटने की घटना की जानकारी किसी ने नहीं दी. जानकारी हुई होती तो नगर निगम की टीम जरुर पहुंचती. अगर शिकायत आएगी तो टीम भेजी जाएगी. कुत्तों को पकड़कर उनकी नसबंदी की जाएगी. -डॉ. अभिनव वर्मा, उप निदेशक, पशु कल्याण, नगर निगम


लखनऊ न्यूज़ डेस्क
 

Share this story