
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क प्रदेश के एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कमिश्नरेट, जिलों, यूपी 112 तथा महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन 1090 में काम करते हुए महिला सुरक्षा व सम्मान के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाली 25 अराजपत्रित महिला पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
डीजीपी देवेन्द्र सिंह चौहान के निर्देश पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में यह आयोजन महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन मुख्यालय के सभागार में किया गया. एडीजी महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन नीरा रावत ने महिला सुरक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे विभिन्न कार्यों और समूह चर्चा से संबंधित सामुदायिक सहभागिता के संदर्भ में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि महिला सशक्तीकरण के विभिन्न आयामों को सामूहिक सहभागिता में शामिल करते हुए किस तरह सकारात्मक परिणाम प्राप्त किया जा सकता है. एडीजी कानून-व्यवस्था ने इस मौके पर 1090 की सेवाओं के प्रचार-प्रसार, महिला पुलिस अधिकारियों की जिम्मेदारियों व चुनौतियों तथा प्रदेश में हो रहे बदलावों पर केंद्रित दो लघु फिल्मों का अनावरण भी किया. महिला सशक्तीकरण पर समूह चर्चा में विशेषज्ञों ने कई उपयोगी सुझाव दिए.
महिलाओं को अपराधों के प्रति सतर्क किया
महिला हिवस के उपलक्ष्य में वात्सल्य एवं गर्ल्स काउन्ट संस्था के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि पीयूष मोर्डिया रहे. उन्होंने डिजिटल प्रौद्यागिकी के विकास की सराहना की और अपराधों के प्रति सतर्क किया.
51 महिलाओं को मिला एक्सीलेंस अवार्ड
साहित्य, कला, शिक्षा, विज्ञान, समाज सेवा समेत विविध क्षेत्रों में योगदान देने वाली 51 महिलाओं को सम्मानित किया गया. जनहित संस्थान की ओर से बौद्ध शोध संस्थान प्रेक्षागृह में वुमन एक्सीलेंस अवार्ड दिए गए.
लखनऊ न्यूज़ डेस्क