Samachar Nama
×

Lucknow  पांच गोली चलने की आवाज रिकॉर्ड 65 सेकेंड के बाद पत्नी चिल्लायी

Nainital रामनगर में ज्वैलर्स की रिवाल्वर से चली गोली, दो युवक घायल, पुलिस के सामने आरोपित को बेरहमी से पीटा
 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  कृष्णानगर में दीपावली की रात चौथीं वाहिनी पीएसी के इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह की हत्या सटीक मुखबिरी से हुई थी. हत्यारे को उसके बारे में पूरी जानकारी थी कि वह रात कितने बजे लौटेगा.... इसलिये वह उसके आने से पहले ही घर के पास मौजूद था. गाड़ी रुकते ही उसने गोलियां चलायी और भाग निकला. अब तक की पड़ताल में पुलिस  रिश्तेदारों व दोस्तों से पूछताछ के बाद इसी नतीजे पर पहुंची है. इसके अलावा सतीश के घर के पीछे रहने वाले बड़े भाई के घर लगे सीसी कैमरे में पांच गोलियां चलने की आवाज भी रिकार्ड हुई है. इसके 65 सेकेण्ड बाद पत्नी भावना के चिल्लाने की आवाज फुटेज में सुनायी पड़ी है. वहीं कुछ तथ्यों के आधार पर पुलिस का बेहद करीबी पर शक और गहरा गया है. इस मामले में दो और बिन्दुओं पर भी पड़ताल चल रही है.


कृष्णानगर की मानस नगर कालोनी में सतीश कुमार सिंह की रविवार रात उस समय हत्या कर दी गई थी जब वह पत्नी व बेटी के साथ रात करीब ढाई बजे घर लौटा था. गाड़ी से उतरते ही गेट के सामने हमलावर ने पांच गोलियां पीछे से चलायी थी. उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी. भावना ने पुलिस अफसरों को बताया था कि उसके पति के एक युवती से सम्बन्ध थे. यह युवती उनके दूसरे मकान में किराये पर रहती है. उसके देह व्यापार में शामिल होने की बात भी भावना ने कही थी.
भाई के घर कैमरे में सुनी गई गोलियों की आवाज पुलिस की दो टीमें सतीश की कालोनी में पड़ताल करने पहुंची. जिस जगह सतीश की हत्या हुई, उस जगह रास्ता बंद हो जाता है. सतीश के घर के ठीक पीछे ही बड़े भाई का घर है. इसका रास्ता दूसरी ओर से है. पुलिस इस घर भी पहुंची तो वहां कैमरा लगा मिला. इस कैमरे की फुटेज पुलिस ने खंगाली हालांकि उसमें सतीश का घर नहीं दिखता है पर घटना के समय इसकी रिकार्डिंग में पांच गोलियां चलने की आवाज सुनायी पड़ी. पुलिस ने इस रिकार्डिंग को कई बार सुना.... क्राइम ब्रांच की टीम ने भी इसे देखा.

लखनऊ न्यूज़ डेस्क
 

Share this story