Samachar Nama
×

Lucknow  बिना गलती छात्रवृत्ति का लाभ लेने से वंचित रह गए

Ranchi पैसे के अभाव में रांची के 52 हजार छात्रों की छात्रवृत्ति लटकी, जुलाई में समाप्त होनी थी 2022-23 की छात्रवृत्ति की प्रक्रिया, पर अबतक शुरू नहीं

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  एचबीटीयू, यूपीटीटीआई और सीएसजेएमयू के एससी-एसटी छात्रों की छात्रवृत्ति का सत्यापन  पूरा हो गया. इन्हें जल्द छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा. सामान्य, पिछड़ा और अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र छात्रवृत्ति की रेस से बाहर हो गए. इन वर्गों के मेधावियों को बिना गलती यह सजा मिली है, जबकि षी मान्यता प्रदायी संस्थाएं हैं.

एचबीटीयू के 1600, सीएसजेएमयू के 650 और यूपीटीटीआई के 50 छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति अधर में फंस गई थी, क्योंकि मान्यता प्रदायी इन संस्थाओं ने छात्रों के मार्क्स और सत्यापन में चूक की थी. मामला शासन में पहुंचा तो इन संस्थाओं को गलती सुधार के लिए 30  से   तक का मौका दिया पर मौके का लाभ सिर्फ एससी-एसटी वर्ग के छात्र-छात्राओं को दिया गया.

 

पुलिस से हाथापाई, आरोपित को भगाया

चकेरी में विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस से आरोपितों ने हाथापाई की. इस दौरान हिरासत में लिये गये युवक को छुड़ा लिया. पुलिस घटना स्थल पर बनाये गए वीडियो और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपितों की तलाश में जुट गई है.लाल बंगला सफीपुर में विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना के आवास के पास मां काली का मंदिर है. यहां  भंडारे का आयोजन था. किसी बात को लेकर  पक्षों में विवाद हो गया.चकेरी इंस्पेक्टर अशोक कुमार दुबे ने बताया वीडियो के आधार पर आरोपितों को चिन्हित किया जा रहा है.

 

लखनऊ न्यूज़ डेस्क

Share this story