उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क रिस्तेदारी में मां, बहन और भाई के साथ जा रहे बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में गंभीर रूप से घायल बाइक सवार की उपचार के दौरान मौत हो गई. जबकि मां, बहन व भाई गंभीर रूप से घायल हो गए.
ककोड़ कोतवाली के गांव अलौदा जागीर निवासी अरविंद कुमार (20) पुत्र प्रेमसिंह दोपहर रक्षाबंधन पर अपनी मां रजनी, बहन शिवानी व भाई सागर के साथ बाइक से अपनी ननिहाल बुलंदशहर के गांव मुरसाना जा रहा था. जैसे ही बाइक चोला क्षेत्र में बुलंदशहर रोड़ पर पहुंची तभी अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी.
जिसमें चारों घायल हो गए. आननफानन में पुलिस की मदद से घायलों को बुलंदशहर जिला अस्पताल भिजवाया गया. जहां उपचार के दौरान अरविंद की मौत हो गई. जबकि घायलों का उपचार चल रहा है.
युवक की मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया. थाना प्रभारी लौकेश प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. सीसीटीवी फुटेज से कार की तलाश की जा रही है.
युवक का शव पेड़ पर लटका मिला
थाना क्षेत्र के ग्राम उदयगढ़ी निवासी कल्लू (35 वर्ष) का शव गांव के निकट ही जंगल में एक पेड़ से लटका मिला. नरौरा पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों ने कल्लू का शव पेड़ पर लटका देखा और फिर पुलिस को सूचना दी. लेकिन पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने मृतक के शव को पेड़ से उतार लिया. मृतक कई वर्ष से पत्नी से अलग रहता था. परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया.
क्रिकेट खेल रहे युवक पर जानलेवा हमला
क्षेत्र के गांव तुर्कीपूरावास में गांव में क्रिकेट खेल रहे युवक पर पड़ोस के गांव के लोगों ने जान से मारने की नीयत से गोली चलाई.
लाठी-डंडों व फावड़े लेकर आरोपी युवक की ओर लपके,किसी तरह युवक ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई. पीड़ित की तहरीर पर पास के गांव के तीन ज्ञात व दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. गांव तुर्कीपुरावास निवासी कुलदीप चौधरी ने बताया कि बीती शाम करीब छह बजे वह अपबे गांव में क्रिकेट खेल रहा था,तभी अचानक पड़ोस के गांव नगला हरी सिंह निवासी लोगों ने उस पर गोली चला दी.
कुलदीप ने वहां से भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई. लाठी-डंडों व फावड़े से लैस लोगों ने उसका पीछा किया. पुलिस ने मामले में विष्णु चौधरी, लाला उर्फ दिनेश तथा अमित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
लखनऊ न्यूज़ डेस्क