Samachar Nama
×

Lucknow  अजब हाल दो बीवियों ने लिखाई गुमशुदगी,मौलाना तीसरी के पास मिले

Raipur वाताहारी वटी कोलकाता लैब में भी फेल, औषधि विभाग की लैब रिपोर्ट पर आपत्ति के बाद दोबारा जांच

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   सआदतगंज कोतवाली में तीन दिन के अंतराल पर एक मौलाना के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराने दो-दो महिलायें पहुंच गई. दोनों ही मौलाना को अपना पति होने का दावा करती रही.

पुलिस ने कहा कि पहली पत्नी की तहरीर पर मौलाना की गुमशुदगी दर्ज की जा चुकी है. पर, दूसरी पत्नी अड़ी रही कि मौलाना उनके भी पति है, उनकी भी रिपोर्ट लिखी जाये.

पुलिस किसी तरह उन्हें समझा पायी कि एक व्यक्ति के गायब होने की एक ही रिपोर्ट हो सकती है. मगर पुलिस तब और हैरान रह गई जब सर्विलांस से मौलाना का गोण्डा में होने का पता तो चला लेकिन एक नये खुलासे के साथ. मौलाना ने कहा कि वह अब तीसरी पत्नी के साथ रह रहा है. पुलिस के सख्त होने पर मौलाना खुद गोंडा से सआदतगंज कोतवाली आ गये. इसके बाद पुलिस ने कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर मौलाना को सबसे पहले गुमशुदगी दर्ज कराने वाली पहली पत्नी के सुपुर्द कर दिया. पूरा किस्सा इलाके में चर्चा का विषय बना है. कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर भी जिक्र किया तो कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी मिलीं.

बंद रखता था फोन, ऑन करते ही पकड़ी लोकेशन

इंस्पेक्टर सआदतगंज के मुताबिक कई दिन उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिला. तीन  को ऑन होने पर लोकेशन गोण्डा में मिली. मौलाना से पुलिस ने सम्पर्क किया तो तीसरी शादी का पता चला. लखनऊ आने पर पहली पत्नी के साथ मौलाना को जाने दिया गया क्योंकि निकाह इनके साथ ही हुआ था. पहली पत्नी को तलाक दिए बिना वह अन्य दो महिलाओं के साथ रहने लगा था.

पति की इतनी शादियों से अनजान थी दोनों बीवियां

एडीसीपी विश्वजीत श्रीवास्तव के मुताबिक सआदतगंज कोतवाली में  फरवरी को आई महिला ने तहरीर दी कि मौलाना पति कहीं चले गए हैं. 19 फरवरी को एक और महिला पहुंची. उसने भी मौलाना को पति बताते हुए तहरीर दी. इस पर पुलिस चौंकी. पहली पत्नी से सम्पर्क किया तो उसने पति की दूसरी शादी से इनकार किया. दूसरी को मौलाना के शादीशुदा होने का पता नहीं था.

 

 

लखनऊ न्यूज़ डेस्क

Share this story