Samachar Nama
×

Lucknow  कटे अंग निस्तारण में लापरवाही पर दो बर्खास्त

Haridwar बर्खास्त जिपं अध्यक्ष सविता से वसूली न होने पर मांगा जवाब

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  केजीएमयू कैंपस में पिछले सप्ताह इंसान का कटा हाथ लेकर कुत्ते के घूमने के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई. केजीएमयू प्रशासन ने निजी एजेंसी बायो मेडिकल मैनेजमेंट के सुपरवाइजर और आउटसोर्सिंग के तहत तैनात नर्स की सेवाएं समाप्त कर दी हैं. तीन स्टाफ नर्स और वार्ड ब्वॉय का तबादला कर दिया गया है.

बीते सप्ताह शताब्दी परिसर में हरदोई निवासी युवक का कटा हाथ मुंह में दबाकर एक कुत्ता परिसर में घूमता दिखा था. हटा दिया था. प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने यह जानकारी दी.  आउटसोर्स गार्ड्स की सेवा प्रदाता एजेंसी को नोटिस जारी किया गया.

इसके साथ ही आकस्मिक चिकित्सा कक्ष के बायो मेडिकल मैनेजमेंट कार्यों के दोषी तीन नर्सिंग स्टाफ व वार्ड ब्वॉय का स्थानांतरण कर दिया गया. एजेंसी के सुपरवाइजर की सेवा समाप्त कर दी गई है. इसके अलावा कार्यदायी संस्था के माध्यम से तैनात एक स्टाफ नर्स को तत्काल सेवा से मुक्त कर दिया गया है.

बड़े अफसरों को बचाने की कवायद केजीएमयू प्रशासन इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना में बायोमेडिकल वेस्ट मैनेमेंट की जिम्मेदारी निभाने वाले बड़े अफसरों को बचाने में जुट गया है. यही वजह है कि अभी तक किसी भी जिम्मेदार अधिकारी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. हालत यह है कि नोटिस जारी कर पूछताछ करने की जहमत भी नहीं उठाई जा रही है. सिर्फ आउटसोर्सिंग कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई.

आरोपित गार्ड को मॉर्च्युरी से हटाया गया

केजीएमयू की मॉर्च्युरी में परिजनों से वसूली के आरोपित सुरक्षा गार्ड की सेवा समाप्त कर दी गई है. यह कार्रवाई केजीएमयू प्रशासन की ओर से गठित की गई जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर की गई है. सुल्तानपुर में एक व्यक्ति 17 फरवरी को हादसे में घायल हो गया था. उसे अयोध्या के जिला अस्पताल से रेफर करा कर केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में लाया गया था. यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था. उसके परिजनों से मॉर्च्युरी गार्ड पर वसूली का आरोप लगा था.

 

 

लखनऊ न्यूज़ डेस्क

Share this story