Samachar Nama
×

Lucknow  फर्रुखाबाद में ट्रक ने ली तीन बारातियों की जान

Ranchi बोकारो के समीर कुमार की कोयंबटूर में मौत: शव लेकर राजभवन पहुंचे परिजन

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  कन्नौज सीमा पर काली नदी पुल के पास तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से वैन सवार तीन बारातियों की मौत हो गई. हादसे में एक साथी गंभीर रूप से घायल हुआ.

छिबरामऊ के बूंचपुर गांव निवासी तिलक सिंह शाक्य के बेटे प्रवीण की बारात  को फर्रुखाबाद के सातनपुर मंडी गई थी. उसमें शामिल होने के लिए कसावा गांव निवासी वैन कार चालक रामखिलावन उर्फ दीपू, विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के मोहकमपुर निवासी अनमोल, बूंचपुर निवासी रामजीत और नगला नौसन गांव निवासी शिवम भी गए थे. रात करीब डेढ़ बजे चारों लोग समारोह से वापस लौट रहे थे. अभी वह फर्रुखाबाद के जहानगंज थाना क्षेत्र में काली नदी पुल के पास सामने पहुंचे ही थत भी बेकाबू ट्रक ने वैन में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि वैन के परखचे उड़ गए. हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भाग निकला. पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. शिवम को परिजन निजी अस्पताल ले गए, जबकि अन्य तीनों साथियों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

पीटकर बेटे ने पिता को मार डाला

मामूली बात पर बेटे ने बुजुर्ग पिता को लाठियों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया.

इटायल निवासी बालकिशन (65)  देर रात घर पर थे, तभी छोटा बेटा मलथु आया और पत्नी को मायके से लाने की जिद करने लगा. पिता ने यह कहकर मना कर दिया कि फिर झगड़ा करोगे. इस दौरान तैश में आए मलथु ने गालीगलौज शुरू कर दी. विरोध करने पर लाठी से ताबड़तोड़ वार किए. बालकिशन लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े. चीख-पुकार सुनकर बड़ा बेटा जानकी प्रसाद दौड़ा, तब तक मलथु भाग चुका था. आनन-फानन में बालकिशन को सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

 

 

लखनऊ न्यूज़ डेस्क

Share this story