Samachar Nama
×

Lucknow  गाड़ी से उतरते ही हमलावरों ने चलायी ताबड़तोड़ गोलियां

Ranchi अधिवक्ता को गोली मारने के मामले में 4 धराए

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  बुद्धेश्वर में रहने वाले पूर्व ब्लॉक प्रमुख राम विलास रावत तेज किशनखेड़ा निवासी अनंत राम यादव, जयकरन, प्रधान राम पाल यादव व अमित उर्फ छोटू के साथ गांव में ही संदीप राजपूत के तिलक समारोह में गये थे. वह मूल रूप से तेज किशनखेड़ा के ही रहने वाले हैं.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अनंत राम, जयकरन व अन्य राम विलास को कुछ दूरी पर खड़ी उनकी गाड़ी तक छोड़ने जा रहे थे. कुछ दूर चलते ही बाइक सवार कुछ लोग आये. इन लोगों ने गाड़ी से उतरते ही पूर्व ब्लाक प्रमुख पर फायरिंग कर दी. हमलावरों में मोनू रावत, इसका भाई अखिलेश, किशनलाल रावत, रीतेश, रिंकू, श्री केशन, ज्ञानी थे. बताया जाता है कि मोनू व श्री केशन गोली चला रहे थे. इसमें किसान अनंत राम की गर्दन पर एक व सिर में दो गोलियां लगी. उनकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि राम विलास के सीने के नीचे, अमित के हाथ और जयकरन के सिर को छूते हुए गोली निकल गई. जयकरन हमले में मारे गये अनंत राम का सगा भाई है. फायरिंग से इलाके में दहशत फैल गई. पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल ले जाया गया. हमलावरों की तलाश में पुलिस ने ताबड़तोड़ दबिश दी लेकिन कोई हाथ नहीं आया. उनके घर में मिले तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

नौकरी का झांसा देकर हड़पे छह लाख

विभूतिखंड कोतवाली में ट्रेवल एजेंसी संचालक के खिलाफ आठ लोगों से धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है. आरोपी ने खाड़ी देश में नियुक्ति कराने का झांसा दिया था. उन्नाव मौरावां निवासी धर्म प्रकाश के मुताबिक खाड़ी देश में नौकरी के लिए सोशल मीडिया में पोस्ट आई थी. जिसे देखने के बाद धर्म प्रकाश विभूतिखंड महालक्ष्मी टॉवर स्थित ट्रेवल एजेंसी पहुंचे थे. संचालक राजेश यादव ने मुलाकात के दौरान बताया था कि खाड़ी देशों में नियुक्ति खुली है. धर्म प्रकाश की तरह शिव प्रकाश, अशोक कुमार, मुनेश्वर, विनोद, पवन और महावीर ने भी रुपये दिए थे. करीब छह लाख 63 हजार रुपये वसूलने के बाद आरोपी दफ्तर बंद कर भाग गया था. सम्पर्क नहीं होने पर पीड़ितों ने शिकायत की थी.

 

 

लखनऊ न्यूज़ डेस्क

Share this story