Samachar Nama
×

Lucknow  फर्जी बिजली मीटर लगाने में दो जेई निलंबित, दो एई की भूमिका की जांच

Dhanbad SSP के आदेश की अवहेलना पर कार्रवाई:बीमार बेटी से मिलने अस्पताल जा रही महिला को रोकने पर ASI निलंबित

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  काकोरी के न्यू जनता विहार कॉलोनी में बिजली उपभोक्ताओं के घरों में फर्जी मीटर लगाकर बिजली कनेक्शन बांटने में  चार और इंजीनियरों पर कार्रवाई की गई है. इसमें उपकेंद्र में तैनात रहे जूनियर इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर (मीटर) को निलंबित किया गया. साथ ही क्षेत्र के तत्कालीन एसडीओ व सहायक अभियंता (मीटर) पर कार्रवाई की संस्तुति की गई है. इससे पहले विभाग द्वारा एक जूनियर इंजीनियर व एक टीजी-2 कर्मचारी को भी निलंबित व तीन संविदाकर्मियों को बर्खास्त किया जा चुका है.जिसके बाद पावर कॉरपोरेशन चेयरमैन के निर्देश पर पूरे प्रकरण की जांच कराई गई. जांच रिपोर्ट में दोषी पाये जाने के बाद मध्यांचल निगम प्रबंधन ने कार्रवाई की.

काकोरी सलेमपुर पतौरा की न्यू जनता विहार कॉलोनी निवासी लल्ली देवी के यहां 20 मई 2021 को मीटर लगा था. यहीं की गुंजन के यहां 07 सितम्बर 2019 को कनेक्शन दिया गया. अमन सिंह, शाकिर अली, राम प्रसाद साहू, राम जानकी के यहां भी वर्ष 2019 से 2021 के बीच कनेक्शन दिया गया. साथ ही सीलिंग सर्टिफिकेट भी थमा दिए गए. जब बिजली बिल नहीं आया तो जूनियर इंजीनियर, एसडीओ, एक्सईएन से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद अपना व्यापार मंडल के पदाधिकारी अजय यादव के नेतृत्व में उपभोक्ताओं ने पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन से शिकायत की.

मीटरों का सॉफ्टवेयर में कोई ब्योरा दर्ज नहीं था

विभागीय जांच-पड़ताल में मीटर का डाटा फर्जी पाया गया और सॉफ्टवेयर में कोई ब्योरा दर्ज नहीं था, जिसके बाद अधीक्षण अभियंता योगेन्द्र कुमार सिंह ने तत्कालीन जूनियर इंजीनियर (मीटर) सुनील कुमार और टीजी-2 अजीत कुमार को निलंबित किया. साथ ही तीन संविदाकर्मियों मोहम्मद ताज, कल्लू और मीटर सेक्शन के अरूण कुमार को बर्खास्त किया जा चुका है.

वहीं लेसा की रिपोर्ट पर  निगम के एमडी भवानी सिंह ने तत्कालीन जूनियर इंजीनियर (मीटर) मानसी और जूनियर इंजीनियर शिव प्रसाद मिश्रा को निलंबित कर दिया. जेई मानसी इस वक्त निर्माण खण्ड द्वितीय तथा शिव प्रसाद गोण्डा में तैनात हैं.

निलंबन अवधि में जेई कुमारी मानसी को अधीक्षण अभियंता कार्यालय, विद्युत वितरण मंडल-पंचम और जेई शिव प्रसाद मिश्रा को अधीक्षण अभियंता कार्यालय, विद्युत वितरण मंडल गोंडा से संबंद्ध किया है. वहीं तत्कालीन सहायक अभियंता गुलरेज अली और तत्कालीन सहायक अभियंता (मीटर) अंशिका पर तत्काल प्रभाव से विभागीय कार्यवाही कर प्रकरण में दोषी पाये जाने के बाद अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की संस्तुति की गई.

 

 

लखनऊ न्यूज़ डेस्क

Share this story