Samachar Nama
×

Lucknow  चोरी के विरोध पर गला घोंट कर चौकीदार को मार डाला

Sikar पेमेंट देने जा रहे युवकों से लूट और मारपीट:बदमाश बोले- दोबारा दिखे तो जान से मार देंगे
 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  मोहान रोड स्थित शिवरी कूड़ा प्लांट के पास बंद फैक्टरी में चोरी के विरोध पर चौकीदार लखन राजपूत (60) की गला घोंटकर हत्या कर दी गई. लखन का गला उसी के गमछे से कसा हुआ था.
काकोरी के लोखडिया खेड़ा निवासी प्रेम राजपूत के मुताबिक बड़े भाई लखन राजपूत अविवाहित थे. वह शिवरी प्लांट के सामने बंद पड़ी तेल फैक्टरी में रहकर चौकीदारी करते थे. घर पर सिर्फ खाना खाने जाते थे.  सुबह फैक्टरी पर गए थे. इसके बाद शाम को और  सुबह घर नहीं आए तो परिवार के साथ खोजते हुए वह सुबह नौ बजे फैक्टरी पहुंचे तो मेन गेट खुला था. लखन के कमरे में ताला लगा था. आसपास खोजने पर झाड़ियों के बीच लखन का शव पड़ा था. भाई प्रेम ने गांव के ही सौरभजीत उर्फ टन्ना के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. एसीपी काकोरी शकील अहमद ने बताया कि लखन का गला उसी के गमछे से कसकर गांठ लगा दी गई थी. ग्रामीणों के मुताबिक  देर शाम को फैक्टरी के पास खेत में काम कर रही महिलाओं ने किसी को फैक्टरी की दीवार फांदकर घुसते देखा था. इसी से रात में वह खाना खाने घर नहीं गए थे. आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
दो साल से बंद है फैक्टरी

इंस्पेक्टर काकोरी नवाब अहमद के मुताबिक दो वर्ष से फैक्टरी बंद पड़ी थी. शुरुआती जांच में सामने आया है कि चेारी के विरोध पर लखन की हत्या की गई है. लोहे के कुछ पाइप फैक्टरी के बाउंड्री के बाहर पड़े थे. वहीं सरिया के कुछ टुकड़े बाउंड्री के पास पड़े मिले हैं.


लखनऊ न्यूज़ डेस्क

Share this story