Samachar Nama
×

Lucknow  घाटमपुर में सेल्समैन का भेजा उड़ाया, सच्चाई तलाशेगी पुलिस

पुलिस

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  कोतवाली क्षेत्र के जलाला गांव में  देर रात शराब ठेके के सेल्समैन की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. एक गोली सीने में मारी गई और दूसरी गोली से उसका भेजा उड़ा दिया. शव गांव से करीब चार सौ मीटर पहले एक गेहूं के खेत में पड़ा मिला. पीठ में बैग टंगा था और पास ही उसका मोबाइल पड़ा था. हत्या की सूचना पर पुलिस व फारेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य संकलन किया. परिजनों के आरोप पर पुलिस ने ठेके के कैंटीन संचालक दो युवकों पर मुकदमा दर्ज किया है.

गांव के यशकरन सिंह के तीन बेटों में 32 वर्षीय आनंद उर्फ राजा भदौरिया नवेड़ी के अंग्रेजी शराब ठेके में सेल्समैन था. बड़े भाई अमित ने बताया कि  रात पौन दस बजे राजा की पत्नी रेखा से फोन पर बातचीत हुई जिसमें उसने साढ़े दस बजे तक घर आने की बात कही. ग्यारह बजे पत्नी ने दोबारा फोन किया पर रिसीव नहीं हुआ. पत्नी ने परिजनों को जानकारी दी तो अमित व छोटा भाई अखिलेश अन्य परिजनों के साथ राजा को खोजने निकले. रात भर चली खोजबीन के बाद  सुबह खेतों की ओर जा रहे गांव के मुकेश को राजा का शव बंबुराहा रोड पर गेहूं के खेत पर मिला. इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह ने बताया कि युवक को दो फायर किए गए हैं. परिजनों का आरोप था कि 19  को ठेके के कैंटीन संचालक विवेक कुशवाहा व वीरु से राजा का विवाद हुआ था.

 

सच्चाई तलाशेगी पुलिस

जलाला के राजा भदौरिया की हत्या के बाद सारा सामान तो शव के आसपास भी था लेकिन युवक की बाइक पुलिस को नहीं मिली. इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह ने बताया कि शायद हत्यारे बाइक को कहीं दूर फेंक गए हों. हत्या की वजह तलाशने को पुलिस मृतक की सीडीआर (काल डिटेल रिकार्ड) निकलवाएगी ताकि पता चल सके कि आखिरकार मृतक की रात में किससे बात हुई है और हत्या की वजह क्या हो सकती है

 

लखनऊ न्यूज़ डेस्क

Share this story