Lucknow सैनिक स्कूल के प्रिंसिपल समेत तीन पर मुकदमा दर्ज, स्कूल के स्वीमिंग पूल में छात्र की मौत के मामले में पिता ने पदनाम से बनाया आरोपी

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क सैनिक स्कूल के स्वीमिंग पूल में डूबने से छात्र ओम बुधोलिया की मौत के मामले में पिता मनोज ने नौ दिन बाद रात को सरोजनीनगर थाने में एफआईआर दर्ज करायी. एफआईआर में उन्होंने किसी का नाम नहीं लिखा बल्कि पदनाम देते हुये स्कूल प्रशासन, प्रिंसिपल, लाइफगार्ड, कोच, स्कूल के कुछ टीचर व कर्मचारियों को गैर इरादतन हत्या का आरोपी बनाया है. वहीं इस मामले में ही मण्डलायुक्त डॉ. रौशन जैकब ने डीएम से इस प्रकरण की मजिस्ट्रेटी जांच कराने के आदेश दिये थे. इस घटना में प्रशासन के साथ ही पुलिस भी जांच कर रही है.
संदिग्ध हालात में हुई थी मौत सीआरपीएफ के एएसआई उरई निवासी मनोज कुमार का बेटा ओम सैनिक स्कूल में पढ़ता था. आठ सितम्बर को संदिग्ध हालत में ओम की पूल में डूबने से मौत हो गई थी. पिता मनोज ने बेटे की मौत को लेकर कई सवाल उठाये थे. इंस्पेक्टर सरोजनीनगर शैलेन्द्र गिरी ने बताया कि आईपीसी की धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है. पड़ताल की जा रही है.
बेटे को अस्पताल न ले जाने का आरोप
तहरीर में पिता मनोज ने आरोप लगाया है कि जब पूल से ओम को निकाला गया तो उसे अस्पताल नहीं ले जाया गया. एक फार्मासिस्ट ने कह दिया कि उसकी मौत हो चुकी है. इसके बाद तुरन्त ओम के शव को सील कर दिया गया. जब प्रिंसिपल से पूछा तो उनका जवाब था कि शव अकड़ गया था. इसलिये उसे तुरन्त सील किया गया था. यह भी आरोप लगाया है कि पूल की गहराई के बारे में वहां कुछ नहीं लिखा है. जबकि यह लिखना मापदंड में आता है. लाइफ जैकेट व खतरे के निशान का बोर्ड भी नहीं लगा हुआ था. छात्रों की संख्या के हिसाब से ट्रेनर कम है.
कोच जल्दी में थे, किसी ने नहीं निकाला ओम को
पिता मनोज ने तहरीर के अंत में लिखा है कि कोच बहुत जल्दी में थे. लाइफ गार्ड भी वहां थे लेकिन किसी ने भी बेटे ओम को पूल से बाहर नहीं निकाला. इंस्पेक्टर का कहना है कि पिता के आरोप भी उनकी जांच में शामिल रहेंगे. विवेचना में जो साक्ष्य मिलेंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
पिता ने ये सवाल भी उठाये
● छह मिनट की फुटेज में बेटा नहीं दिख रहा, वह कहां था इस समय
● ओम का बैच चार बजे पूल में जाता था, सीसी फुटेज पांच बजे के बाद का क्यों दिया
● फुटेज में नहाते नहीं दिखा बेटा फिर कैसे कहा कि वह डूब गया था
● अगर डूबा तो उसके बाद नहाने गये लोग उसे क्यों नहीं देख पाये
● 12 मिनट कैमरा क्यों बंद रहा
लखनऊ न्यूज़ डेस्क