Samachar Nama
×

Lucknow  फर्जी अकाउंट से अश्लील तस्वीरें डालीं

Noida फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोगों की जमीन हड़पी

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  स्वरूपनगर स्थित एक महाविद्यालय की महिला प्रोफेसर ने एनएसएस कैंप के दौरान लापरवाही बरतने पर छात्रा की शिकायत परिजनों से की तो छात्रा ने प्रोफेसर का फर्जी इंस्टा अकाउंट बना कर उसमें अश्लील पोस्ट वायरल कर दी. प्रोफेसर की तस्वीरें भी एडिट कीं. प्रोफेसर को जानकारी हुई तो उसने दो दिन पहले स्वरूपनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. अब जांच में छात्रा का ही हाथ सामने आया है. पुलिस जल्द ही घटना का खुलासा करेगी.

स्वरूपनगर स्थित एक महाविद्यालय की प्रोफेसर ने दो दिन पहले रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि उसके नाम से फर्जी इंस्टा अकाउंट बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच आंगे बढ़ाई तो इसमें एक छात्रा का हाथ सामने आया. पुलिस के मुताबिक, विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा एनएसएस की ट्रेनिंग लेती है. कैंप के दौरान छात्रा एक युवक से रात भर बात भर फोन पर बात करती रहती, सुबह समय से न पहुंचने पर महिला प्रोफेसर ने छात्रा का मोबाइल चेक किया और उसकी हरकतें परिजनों को बता दीं. छात्रा ने सबक सिखाने को प्रोफेसर संग हरकत की. छात्रा ने इंस्टा अकाउंट बनाने को एक सहपाठी का मोबाइल लेकर उसके नंबर से ओटीपी लिया, ताकि पकड़ी न जा सके. स्वरूपनगर इंस्पेक्टर ने बताया कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

कुशाग्र हत्याकांड में कॉल डिटेल संरक्षित

कुशाग्र हत्याकांड की सुनवाई  एडीजे 11 सत्येंद्र नाथ त्रिपाठी की कोर्ट में हुई. कुशाग्र के पिता ने आरोपियों की कॉल डिटेल, सीडीआर और दस्तावेज को कोर्ट के समक्ष अर्जी दी. कोर्ट ने मोबाइल कंपनियों को पत्र भेज कॉल डिटेल संरक्षित को कहा है. अगली सुनवाई दो  को होगी. अब गार्ड की गवाही होगी. कपड़ा कारोबारी मनीष कनोडिया के बेटे कुशाग्र की 30 अक्तूबर 2023 को अपहरण बाद हत्या हुई थी. मामले में रचिता, प्रभात शुक्ला और शिवा गुप्ता को जेल भेजा गया था.

 

 

लखनऊ न्यूज़ डेस्क

Share this story