Samachar Nama
×

Lucknow  घूसखोर कर निरीक्षक ने पुलिस से की धक्का मुक्की

गिरफ्तार: थैली बनाकर ग्राहक को देने आया था; मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने लिया दबोच
 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने  ऐशबाग जल संस्थान रोड पर स्थित नगर निगम जोन टू के टैक्स इंस्पेक्टर सुबोध वर्मा को 12 हजा रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया. पाण्डेयगंज निवासी मोनू राजपूत ने टैक्स इंस्पेक्टर सुबोध वर्मा को रिश्वत देने में असमर्थता जता दी तो वह दस्तावेज नहीं दे रहा था. इस पर मोनू ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन में शिकायत कर दी. इस पर डिप्टी एसपी डॉ. अर्चना सिंह ने टीम लगा दी. इंस्पेक्टर नुरुल हुदा ने मोनू से मिलकर जाल बिछाया.  को मोनू रुपये लेकर सुबोध के आफिस पहुंचा. यहां सुबोध ने जैसे ही 12 हजार रुपये की रिश्वत ली, उसी समय टीम ने उसे दबोच लिया. टीम ने सुबोध को पकड़ा तो वह धक्का-मुक्की करने लगा. इस पर पुलिस टीम ने उसे खींचते हुये गाड़ी मं  बैठा लिया और उसे आलमबाग कोतवाली ले गये. इस कार्रवाई से जोन-दो के कार्यालय में अफरातफरी मच गई. 


नामांतरण के बाद भी मांगता रहा रुपये
इंस्पेक्टर नुरुल ने बताया कि मकान का नामांतरण हो चुका था. फिर भी सुबोध मोनू पर रुपये देने का दबाव बनाता रहा था. डॉ. अर्चना सिंह ने बताया कि आलमबाग कोतवाली में रिपेार्ट दर्ज कराई गई है.


लखनऊ न्यूज़ डेस्क
 

Share this story

Tags