Samachar Nama
×

Lucknow  कृष्णानगर मिर्गी के दौरे से हुई थी प्लम्बर की मौत

Ranchi बोकारो के समीर कुमार की कोयंबटूर में मौत: शव लेकर राजभवन पहुंचे परिजन

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  कृष्णानगर गुप्ता मार्केट के पास  को प्लंबर की मौत मिर्गी का दौरा पड़ने से हुई थी. इस बात की पुष्टि सीसी फुटेज से हुई है. प्लंबर को दौरा पड़ने के वक्त राहगीरों ने मदद करते हुए 108 एंबुलेंस उसे अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उसकी मौत हो गई.  को जलकल अधिशासी अभियंता के नेतृत्व में तीन इंजीनियरों ने मौके की जांच की. जांच के बाद साफ हुआ कि उसकी मौत मिर्गी का दौरा पड़ने से हुई है. मृतक की भाभी ने सुषमा शर्मा ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए कृष्णानगर थाने में तहरीर दी है.

जलकल महाप्रबंधक के मुताबिक सीवर गड्ढे में गिरने की सूचना पर  को टीम भेजकर जांच कराई गई. जांच में पता चला कि प्लंबर विशाल से विभाग की तरफ से कोई काम नहीं लिया गया था और बताए गए स्थान पर सीवर का कार्य भी नहीं हो रहा है. विशाल शर्मा कार्य स्थल से 10-12 मीटर दूर एक इलेक्टिकल दुकान के पास लड़खाने लगा. दो लोगों ने सहारा देकर चबूतरे पर लिया.इसका वीडियो भी उपलब्ध है.

इंस्पेक्टर कृष्णानगर संजय सिंह ने बताया कि प्लंबर विशाल को मिर्गी के दौरे आते थे.  को वह गुप्ता मार्केट की तरफ से आ रहा था. दौरा पड़ने की वजह से वह लड़खड़ाने लगा था. जिसकी मदद राहगीरों ने की थी. इंस्पेक्टर ने बताया कि  को विशाल की भाभी सुषमा शर्मा ने तहरीर देकर लापरवाही का आरोप लगाया है. जिसकी जांच की जाएगी.

 

मड़ियांव से कानपुर रोड तक मैनहोल खुले

मड़ियांव से लेकर कानपुर रोड तक कहीं मैनहोल खुला है तो कहीं नाले का ढक्कन टूटा है. कहीं महीनों से स्ट्रीट लाइटें बंद हैं. वहीं, ऐसी भी जगह हैं जहां स्ट्रीट लाइटें लगातार जल रही हैं. इस कारण एक एक कर खराब होती जा रही हैं. खुले मैनहोल के कारण दुर्घटना के बाद आला अफसरों ने संज्ञान लिया. कमिश्नर ने नगर निगम को चिह्वी लिखकर चेताया तो वहीं नगर आयुक्त ने जलकल विभाग को हेल्पलाइन नम्बर जारी करने के साथ ऐसी शिकायतों का त्वरित समाधान करने का निर्देश दिया. इसके बाद नगर निगम के हेल्पलाइन नम्बर पर शिकायतों का तांता लगा हुआ है. लगातार शिकायतें आ रही हैं.

एक दिन में दो सौ से अधिक सीवर और स्ट्रीट लाइटों से से संबंधित शिकायतें लोग कर रहे हैं.

 

लखनऊ न्यूज़ डेस्क

Share this story