
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क राजस्व परिषद ने आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर होने वाली धोखाधड़ी को रोकने के लिए आधार को लिंक करना अनिवार्य कर दिया है. राजस्व परिषद की सचिव व आयुक्त मनीषा त्रिघाटिया ने इस संबंध में सभी डीएम को निर्देश भेज दिया है.
जिले स्तर पर आय, जाति, निवास और हैसियत प्रमाण पत्र जारी किया जाता है. इसके लिए अभी आधार की छाया प्रति तो ली जाती है, लेकिन इसे लिंक नहीं किया जाता था. लोग अपनी जरूरतों के आधार पर इसे बनावते रहते हैं. नियमत यह प्रमाण पत्र तीन साल के लिए मान्य होता है. इसीलिए इसको रोकने के लिए आधार को लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है.
राष्ट्रीय खेलकूद में भाग लेंगे प्रदेश के स्कूली बच्चे
आगामी छह जून से देश के अलग-अलग स्थानों पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय विद्यालीय खेलकूद प्रतियोगिता (अन्डर-19) में यूपी के भी स्कूली बच्चे भाग लेंगे. इस सम्बन्ध में अयोध्या स्थित डा. भीमराव अम्बेडकर राज्य विद्यालीय क्रीड़ा संस्थान के प्राचार्य ने प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेज कर उनके यहां के चयनित खिलाड़ियों को तय तिथि को कोचिंग कैम्प में भेजने का अनुरोध किया है.
लखनऊ न्यूज़ डेस्क