Lucknow नवरात्र,रामनवमी पर सरकार के फरमान से गरमायी सियासत, देवी मंदिरों में दुर्गासप्तशती , देवी जागरण व अखण्ड रामायण के पाठ आयोजित होंगे

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क आगामी चैत्र नवरात्र पर शक्तिपीठों, देवी मंदिरों में दुर्गासप्तशती के पाठ और देवी जागरण और रामनवमी पर अखण्ड रामायण पाठ के सरकारी आयोजनों के बाबत योगी सरकार के निर्णय पर सियासत गरमा गयी है.
योगी सरकार ने पिछले साल कांवड़ यात्रा पर हेलीकाप्टर से पुष्पवर्षा का आयोजन करवाया था. अयोध्या, मथुरा, वाराणसी में धार्मिक सांस्कृतिक आयोजनों के जरिए हिन्दू आस्था का सम्मान भाजपा व सीएम योगी की प्राथमिकताओं में रहा है.
अब ताजे निर्णय से जहां एक ओर विपक्ष ने सरकार पर धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाया है वहीं दूसरी ओर प्रदेश सरकार का तर्क है कि वेद तथा पुराणों में चैत्र नवरात्र को विशेष महत्व दिया गया है. इसे आत्मशुद्धि और मुक्ति का आधार माना गया है. चैत्र नवरात्र में मां दुर्गा का पूजन करने से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है और हमारे चारों ओर एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. प्रमुख सचिव संस्कृति मुकेश कुमार मेश्राम ने इस बारे में विभागीय आदेश जारी करते हुए कहा है कि चैत्र नवरात्र की शुभ तिथियों में प्रदेश सरकार द्वारा विशेष अभियान चलाते हुए महिलाओं और बालिकाओं की इन कार्यक्रमों में विशेष रूप से सहभागिता सुनिश्चत की जानी है. प्रदेश के देवी मंदिरों एवं शक्तिपीठों में उक्त सम्पूर्ण अवधि में दुर्गा सप्तशती के पाठ, देवी गायन और देवी जागरण के कार्यक्रम आयोजित होंगे. आगामी 29 व 30 मार्च को अष्टमी व रामनवमी के अवसर पर प्रमुख शक्तिपीठों व मंदिरों में मानव मूल्यों और जनसामान्य को इससे जोड़ते हुए अखण्ड रामायण के पाठ आयोजित होंगे.
ये कार्यक्रम होंगे
● इन कार्यक्रमों के आयोजन के लिए हर जिले में जिला, तहसील व विकास खण्ड स्तर पर आयोजन समितियों का गठन किया जाएगा. सभी जिलाधिकारी अपने-अपने जिले में देवी मंदिरों, शक्तपीठों और इनमें होने वाले कार्यक्रमों के लिए कलाकारों का चयन अपनी अध्यक्षता में कमेटी बनाकर करवाएंगे.
● कार्यक्रमों के तहत महत्वपूर्ण मंदिरों, शक्तिपीठों का चयन करते हुए मंदिर का पता, फोटो, जीपीएस लोकेशन तथा मंदिर का सम्पर्क नम्बर, कलाकारों का नाम, पता व मोबाईल नम्बर की जानकारी नवरात्र शुरु होने की पूर्व संध्या 21 मार्च तक संकलित कर तैयारियां पूरी करने की जानकारी संस्कृति विभाग को भेजी जाएगी.
लखनऊ न्यूज़ डेस्क