उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क लखनऊ में एलिवेटेड रोड समेत दो नए फ्लाईओवर बनेंगे. इसमें राजाजीपुरम से कालीदास मार्ग तक एलिवेटेड रोड, नाका हिंडोला से सुभाष मार्ग तक दो लेन फ्लाईओवर बनाया जाएगा. दुबग्गा चौराहे पर चार लेन फ्लाईओवर बनाया जाएगा. शासन ने 21 को पीडब्ल्यूडी विभागाध्यक्ष से प्रस्ताव मांगा है. तीनों पर बात परिवहन मंत्रालय तक पहुंच चुकी है. मंत्रालय ने राज्य सरकार के जरिए प्रस्ताव मांगा है. एलीवेटेड रोड और फ्लाईओवर बनने से 15 लाख आबादी को जाम से निजात मिलेगी.
हैदर कैनाल पर प्रस्तावित एलिवेटेड रोड, राजाजीपुरम से कालिदास मार्ग तक करीब 8.2 किमी लंबी होगी. इससे पारा, राजाजीपुरम से आने वाले लोगों को शहर के भीतर से नई कनेक्टिंग रोड मिल जाएगी. वर्तमान में हैदर कैनाल किनारे मॉल एवेन्यू के पास 800 मीटर एलिवेटेड रोड मौजूद है. शहर के व्यस्ततम चौराहों में शामिल दुबग्गा चौराहे पर रोजाना करीब पांच लाख आबादी जाम से जूझती है. इससे आईआईएम रोड, हरदोई रोड, आगरा एक्सप्रेस-वे और कानपुर रोड की तरफ से जाने वाले वाहन चालकों को काफी दिक्कत होती है. इससे निजात के लिए सेतु निगम और पीडब्ल्यूडी ने संयुक्त सर्वे कर चार लेन फ्लाईओवर का प्रस्ताव बनाया था. सेतु निगम अधिकारियों के मुताबिक दुबग्गा में कानपुर बाईपास तिराहा (पेट्रोल पम्प) के पास हमेशा जाम रहता है. प्रस्तावित फ्लाईओवर कानपुर बाईपास से आईआईएम रोड की तरफ जाएगा.
सांसद के प्रतिनिधि ने सीएम को लिखा था पत्र
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी ने 25 जुलाई 24 को सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा था. लिखा कि सेतु निगम ने तीनों ही परियोजनाओं का विस्तृत सर्वेक्षण आगणन प्रेषित किये जा चुके हैं. पूर्व में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को स्वीकृति के लिए अनुरोध पत्र भेजा था. अपेक्षा की थी कि सरकार की ओर से वित्तीय स्वीकृति सीआरआईएफ से प्रदान करने के लिए नियमानुसार प्रस्ताव भेजा जाए.
चारबाग से आप नाका, पांडेयगंज होते मेडिकल कॉलेज जाते हैं तो जाम से 30 मिनट से 60 मिनट लगता है, अब इसे 15 मिनट में तय कर सकते हैं. किसी मरीज को जाम में नहीं फंसना होगा, क्योंकि नाका से मेडिकल कॉलेज के बीच दो लेन फ्लाईओवर बनेगा. सेतु निगम अधिकारियों के मुताबिक प्रस्तावित पुल पान दरीबा से शुरू होगा. नाका पुल के ऊपर से पांडेयगंज बाजार आएगा. पांडेयगंज बाजार चौकी से राजा बाजार होकर केजीएमयू के क्वीन मेरी अस्पताल से पहले हनुमान मंदिर पास के पास उतरेगा.
लखनऊ न्यूज़ डेस्क

