Samachar Nama
×

Lucknow  महिलाओं से मंगलसूत्र मोबाइल लूटकर भागे, दो से छीना मोबाइल फोन

Bilaspur  बेखौफ लुटेरे-दोपहिया सवार दंपती को गिराकर चार लाख के जेवर लूटकर बदमाश फरार

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  गोमतीनगर में बाइक सवार बदमाशों ने घर के बाहर टहल रही महिला से मंगलसूत्र लूट लिया. उधर, दुबग्गा और हुसैनगंज में मोबाइल लूट की वारदात हुई. पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

विवेकखंड-एक निवासी गौरव कनौजिया की पत्नी सविता  रात करीब 9.15 बजे घर के बाहर टहल रही थी. तभी बाइक सवार तीन बदमाश आ धमके. जिन्होंने सविता का मंगलसूत्र और बाली लूट कर भाग निकले. सविता के शोर मचाने पर पड़ोसी मदद के लिए दौड़े. इंस्पेक्टर गोमतीनगर राजेश त्रिपाठी ने बताया कि सविता घरों में काम करती हैं. मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश की जा रही है.

दो से छीना मोबाइल फोन

हुसैनगंज पुराना किला निवासी छाया भारती के मुताबिक वह घोड़ा अस्पताल की तरफ से घर आ रही थी. तभी एक्टिवा सवार दो बदमाश मोबाइल लूट कर भाग गए. उधर, दुबग्गा आईआईएम रोड निवासी राजेंद्र सिंह मोबाइल पर बात करते हुए जागर्स पार्क की तरफ जा रहे थे. पीड़ित के मुताबिक पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मार कर मोबाइल लूट लिया.

 

 

लखनऊ न्यूज़ डेस्क

Share this story