उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के मौहल्ला शेख साहेबान में गोकशी का विरोध करने पर पड़ोसियों ने पिता-पुत्र से मारपीट कर दी. मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
मौहल्ला शेख साहेबान निवासी मौहम्मद युनूस पुत्र नूर मौहम्मद ने बताया कि उसका पड़ोसी अपने घर में गोकशी करता है. इसके संबंध में जानकारी होने पर उसने उक्त सभी से गोकशी के लिए मना किया. आरोप है कि इसको लेकर उक्त लोगों ने उसके घर आकर अभद्रता कर दी. विरोध करने पर उक्त लोगों ने उसके साथ मारपीट की. बचाने आए उसके पुत्र अमन से भी भी मारपीट की. जिससे उसके पुत्र के गुम चोटें आयी है. शोर मचाने पर लोगों ने उनको बचाया.
घर से हजारों की नगदी लेकर फरार हुआ युवक
नगर क्षेत्र के गांव ततारपुर स्थित एक घर से हजारों रुपये की नगदी लेकर युवक फरार हो गया. आरोपी युवक के परिजनों ने पहले रुपये वापस कराने का आश्वासन दिया, किंतु बाद में उनके द्वारा धमकी दी जा रही है. नगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. नगर कोतवाली में गांव ततारपुर पोस्ट नयागांव निवासी सागर चौधरी ने तहरीर देकर बताया कि 25 जुलाई को आयशर एजेंसी लल्ला बाबू चौराहे से अपने गांव के रोहित के साथ 35,500 रुपये लेकर आया था. इन रुपयों को उसने घर पर ही रख दिया था. वहां पर पहले से ही 22,500 रुपये भी रखे हुए थे. आरोप है कि अगली सुबह आरोपी रोहित घर से नगदी लेकर फरार हो गया. उस वक्त घर के सभी लोग सोए हुए थे. आरोपी रोहित को घर से निकलते हुए उसकी मां ने देख लिया था. पीड़ित ने बताया कि आरोपी रोहित के परिजनों ने पुलिस कार्रवाई न करने का अनुरोध करते हुए रुपये वापस करने का आश्वासन दिया था, किंतु अब आरोपी रुपये वापस करने से इंकार करते हुए धमकी दे रहे हैं. नगर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है. कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले में जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.
लखनऊ न्यूज़ डेस्क