Samachar Nama
×

Lucknow  खाकी पहने लुटेरे ने वाणिज्य कर अफसर के जेवर उतरवाए
 

Lucknow  खाकी पहने लुटेरे ने वाणिज्य कर अफसर के जेवर उतरवाए

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  विभूतिखण्ड थाने से महज सौ मीटर दूर खाकी पहने बदमाश ने वाणिज्य कर अधिकारी को रोक लिया. लूट का डर दिखाकर जेवर उतरवाकर चंपत हो गए. पीड़िता का कहना हैकि विभूतिखण्ड थाने को तहरीर सौंप दी है, हालांकि पुलिस अभी तहरीर नहीं मिलने की बात कह रही है. छानबीन जारी है.

झांसी में वाणिज्य कर अधिकारी के पद पर तैनात इंदिरा देवी शर्मा के मुताबिक वह विभूतिखण्ड स्थित वाणिज्य ट्रेनिंग सेंटर पर ट्रेनिंग पर आई है.  सुबह ट्रेनिंग सेंटर से बाहर कुछ सामान लेने निकली थी. वह दुकान जा रही थी इसी बीच खाकी पहने बाइक सवार ने आवाज दी. अनसुना करने पर एक व्यक्ति आया और कहने लगा कि साहब बुला रहे हैं. वह बाइक सवार के पास गई तो उसने धमकाते हुए कहा कि आज का पेपर आपने नहीं पढ़ा क्या. जेवर पहन कर निकली अनुपमा नाम की महिला की हत्या कर बदमाशों ने जेवर लूट लिया है. जो जेवर पहनी हैं, उतार लीजिए. इसके बाद अंगूठियां उतारकर रख ली. बातों में आकर सोने की चेन और बाली उतार ली. इस बीच बदमाश जेवर लेकर पुड़िया में लपटने लगा. उलझाकर पुड़िया बदल ली. पुड़िया खोली तो पत्थर के टुकड़े मिले.

गैस रिसाव पर फैक्टरी को नोटिस पीसीबी ने तलब किए सभी कागज
ऐशबाग मिल एरिया में फैक्टरी से गैस रिसाव पर यूपी प्रदूषण नियंत्रण ने नोटिस भेजकर अनापत्ति प्रमाणपत्र और दस्तावेज मांगे गए हैं. इसके पूर्व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड टीम ने निरीक्षण कर रिपोर्ट बनाई, जो डीएम को दी जाएगी.
इसके पहले बोर्ड के अधिकारियों ने फैक्ट्री का निरीक्षण किया है. इस दौरान उसकी चिमनी और अन्य उपकरणों को प्रदूषण नियंत्रण मानकों पर परखा गया. क्षेत्रीय अधिकारी यूसी शुक्ल के अनुसार रिपोर्ट लगभग तैयार है, जो डीएम को जाएगी.  शाम तक रिपोर्ट डीएम को सौंपी नहीं गई है.  ऐशबाग मिल एरिया में स्थित मनाली पिगमेंट फैक्ट्री से सुबह गैस रिसाव की शिकायत आई. आसपास कई लोगों ने जलन और सांस लेने में परेशानी की शिकायत की. पुलिस ने आवासीय क्षेत्र में स्थित इस फैक्टरी का संचालन बंद करा दिया था.


लखनऊ न्यूज़ डेस्क

Share this story