Samachar Nama
×

Lucknow  डायबिटीज से बचाव को घटाएं वजन

जाने क्यों  कुछ लोगों की डायबिटीज हो जाती है पूरी तरह ठीक जबकि दूसरों की नहीं, जाने क्या है कारण 
 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  फास्ट फूड का सेवन और आरामतलबी से डायबिटीज का खतरा लगातार बढ़ रहा है. डायबिटीज से बचने के लिए नियमित कसरत करें. फास्ट फूड व तली भुनी वस्तुओं से तौबा करें. मोटापे पर काबू रखें. यह जानकारी रिसर्च सोसाइटी फॉरस्टडी ऑफ डायबिटीज इन इंडिया की उत्तर प्रदेश शाखा के सचिव डॉ. अजय तिवारी ने दी.
डायबिटीज दिवस पर पुराने लखनऊ स्थित बड़ा इमामबाड़ा परिसर के नौबत खाना में जागरूकता कार्यक्रम हुआ. डॉ. अजय तिवारी ने कहा कि यूपी में डायबिटीज की दर 4.8 फीसदी है. जो देश में सब से कम है. लेकिन राष्ट्रीय औसत .3 प्रतिशत की तुलना में  फीसदी है. केजीएमयू फीजियोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. नरसिंह वर्मा ने कहा कि डायबिटीज प्रिवेंशन प्रोग्राम में यह देखा गया की केवल 5 प्रतिशत वजन कम करके डायबिटीज के खतरों को 58 प्रतिशत तक कम कर सकते हैं.

रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों ने भरे रंग
बच्चों में अपनी कला और संस्कृति के प्रति रुचि पैदा करने के उद्देश्य से सुरभि कल्चरल ग्रुप की ओर से ऑनलाइन दो दिवसीय मेरी दीपावली रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. संस्था के सचिव शैलेंद्र सक्सेना ने बताया कि प्रतियोगिता में 60 से अधिक बच्चों ने चावल, सिंदूर, रोली, हल्दी, सूखे आटे व फूलों से रंगोली बनाकर हिस्सा लिया.
प्रतियोगिता के जूनियर ग्रुप अ में कृतिका मिश्रा प्रथम, खुशप्रीत कौर द्वितीय, अनाया शर्मा तृतीय, कनक गोंड व रुद्राक्ष सिंह ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया. जूनियर ग्रुप ब में तेजस्वी श्रीवास्तव प्रथम, अराध्या यादव द्वितीय, आराधना तृतीय, उन्नति श्री और प्रज्ञा प्रजापति को सांत्वना पुरस्कार मिला. सीनियर ग्रुप में समृद्धि प्रकाश प्रथम, रूबी शर्मा द्वितीय, विरांगी तृतीय रहीं.

लखनऊ न्यूज़ डेस्क
 

Share this story

Tags