Samachar Nama
×

Lucknow  हुक्का बार और फैशन टीवी रेस्टोरेंट पर छापा, हंगामा

Jamshedpur ग्वालापाड़ा में भिड़े दो पक्ष, हंगामा, पुलिस ने किया बल प्रयोग, सभी को खदेड़ा
 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  नगर निगम के जोन चार के दस्ते ने  विभूतिखण्ड के दो प्रतिष्ठानों में छापा मारा. इनमें किसी में भी लाइसेंस नहीं मिला. छापे के दौरान हंगामा हुआ. दस्ते में शामिल अधिकारी लाइसेंस न होने पर जुर्माना चुकाने को कह रहे थे लेकिन लोग देने को तैयार नहीं थे. विरोध के बीच जुर्माना जमा कराया गया.
जोन चार के जोनल अधिकारी संजय यादव के नेतृत्व में कर अधीक्षक अनुराग उपाध्याय ,राजस्व निरीक्षक इमरान खान, उबैदुर रहमान ,हिमांशु श्रीवास्तव टीम के साथ गोमती नगर के किसान बाजार पहुंचे. यहां रेस्टोरेंट फैशन टीवी पर छापा मारा. इस रेस्टोरेंट में नगर निगम का ट्रेड लाइसेंस नहीं मिला. इसमें अवैध रूप से हुक्का बार भी चलते हुए पाया गया. इसके लिए इस पर 25000 रुपए जुर्माना वसूला गया. विभूति खंड स्थित अर्बनएक बिल्डिंग के बार न्यूक्लियस हास्पिटलिटी क्लब में छापा मारा गया. इसमें भी ट्रेड लाइसेंस नहीं मिला. इससे नगर निगम की टीम ने 10 हजार जुर्माना वसूला. नगर निगम के टैक्स इंस्पेक्टर इमरान खान ने बताया कि लोग टैक्स जमा कराने में आना कानी कर रहे थे. सीलिंग की चेतावनी के बाद प्रतिष्ठानों ने मौके पर ही जुर्माना जमा कराया.

शाइन सिटी कॉलोनी में अवैध निर्माण ध्वस्त
एलडीए के प्रवर्तन दस्ते ने  गोर्साईंगंज के शाइन सिटी ग्रुप की अवैध सोलिटेयर सिटी पर बुलडोजर चलाया. डेवलपर की ओर से स्थल पर विकसित सड़कें, नाली, बाउन्ड्रीवाल, ईंटों की चिनाई ध्वस्त कर दी गई. इसका बिल्डर के करीबियों, खरीदारों ने विरोध किया.
प्रवर्तन जोन-2 की जोनल अधिकारी प्रिया सिंह ने बताया कि मेसर्स शाइन सिटी प्रालि के राशिद नईम की ओर से गोसाईंगंज-मोहनलालगंज रोड पर इंदिरा नहर किनारे 20 बीघा में अवैध प्लाटिंग कर सोलिटेयर सिटी विकसित की जा रही थी. इसका प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत नहीं हुआ है.


लखनऊ न्यूज़ डेस्क

Share this story