Samachar Nama
×

Lucknow  18 सवारियों से भरी जलती मैजिक भगाता रहा चालक

अब गाड़ी नहीं बनेगी ‘आग का गोला’,CNG लीक होने पर यह फीचर बचायेगा आपकी जान 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   इटौंजा के खानीपुर में ड्राइवर की लापरवाही आग की लपटों के बीच 18 यात्रियों की जिन्दगी 100 मीटर तक खतरे में पड़ी रही. आग लगती देखकर भी ड्राइवर ने अपनी टाटा मैजिक गाड़ी नहीं रोकी. यात्रियों ने चीख पुकार शुरू की तब जाकर उसने गाड़ी रोकी. गाड़ी रुकते ही सारे यात्रियों ने बाहर कूद कर अपनी जान बचायी. आस पास मौजूद ग्रामीणों ने पास की एक फैक्ट्री में लगे समर्सिबल से पानी डालकर आग बुझायी. यात्रियों ने ड्राइवर को खूब खरी-खरी सुनायी. आग से किसी को नुकसान नहीं पहुंचा.

ड्राइवर प्रवास  शाम को मैजिक में सवारी भरकर लखनऊ से सीतापुर जा रहा था. मैजिक में 18 लोग सवार थे. शाम करीब छह बजे वह खानीपुर गांव के पास पहुंचा ही था तभी मैजिक के इंजन से धुआं उठा और आग की लपटें निकलनी लगी.

एक यात्री राजवीर ने आरोप लगाया कि ड्राइवर व क्लीनर नशे में थे. आग की लपटें उठने पर भी उसने गाड़ी रोकना तो दूर रफ्तार तक कम नहीं की. वह लोग शोर मचाते रहे लेकिन दोनों पर कोई असर नहीं था. दो यात्रियों ने हंगामा किया तो उसने गाड़ी रोकी. अब तक गाड़ी करीब 100 मीटर तक चल चुकी थी. गाड़ी रुकते ही सारे यात्री बाहर कूद पड़े. इंस्पेक्टर इंटौजा मारकण्डेय यादव का कहना है कि कोई सूचना नहीं दी गई है.

नहरिया पर बीच रास्ते बस खराब, यात्रियों को उतारा

लखनऊ. आलमबाग स्थित नहरिया पर  दोपहर उस वक्त हंगामे की स्थिति पैदा हो गई, जब पैसेंजरों को बस खराब होने के चलते बीच रास्ते उतार दिया गया. रोडवेज बसें इन दिनों पैसेंजरों के लिए मुसीबत की वजह बन रही हैं. बीच रास्ते बसों के खराब होने से यात्रियों को असुविधाओं का सामना करना पड़ता है. हाल में गोरखपुर जा रही एसी जनरथ बस में खराबी आने पर कंडक्टर ने यात्रियों को लखनऊ में उतार दिया. पैसेंजरों को दूसरी बस तक नहीं दिलाई.

 

 

लखनऊ न्यूज़ डेस्क

Share this story