Samachar Nama
×

Lucknow  डापलर रडार से तीन घंटे पूर्व मिलेगी बारिश-तूफान की जानकारी

Weather Of MP: रीवा-भोपाल समेत 30 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट, कई क्षेत्रों में गिर सकते हैं ओले

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  राजधानी के स्मृति उपवन में सबसे एडवांस डापलर रडार लगेगा. 10 करोड़ की लागत वाला यह रडार करीब 0 किलोमीटर की दूरी कवर करेगा. इसके लगने के बाद इतनी दूरी के क्षेत्रों में बारिश, आंधी-तूफान, अति वृष्टि, ओला वृष्टि तथा आकाशीय बिजली गिरने की सूचना तीन घंटे पहले ही मिल जाएगी. इससे जनहानि, पशुहानि, मकानों की क्षति तथा फसलों की छति को कम करने में मदद मिलेगी.

भारतीय मौसम विभाग सटीक जानकारी के लिए लखनऊ में देश के सबसे एडवांस रडारों में से एक डापलर लखनऊ में लगाने जा रहा है. इस तरह के देश में पहले दो ही अत्याधुनिक रडार लगे हैं. लखनऊ तीसरा शहर होगा. जबकि पूरे देश में अभी तक सब मिलाकर लगभग 37 रडार लगे हैं. भारतीय मौसम विभाग नयी दिल्ली ने राहत आयुक्त को पत्र लिखकर रडार लगाने के लिए जमीन उपलब्ध कराने को कहा था.

डीएम ने रडार लगाने के लिए एलडीए से स्मृति उपवन की जमीन मांगी थी. जिसे स्मारक समिति ने देने की सहमति दे दी. मौसम विभाग अमौसी शाखा के निदेशक डॉ. मनीष रत्नाकर, वैज्ञानिक डॉ दानिश तथा स्मारक समिति के अधिकारियों ने स्मृति उपवन का निरीक्षण किया. स्मृति उपवन के गेट नम्बर एक व दो के बीच के एक बड़े हिस्से को इसे लगाने के लिए चिन्हित किया गया है.

गोमतीनगर में नक्षत्र वाटिका माह अंत तक खुलेगी

गोमतीनगर के हुसड़िया के पास जड़ी-बूटियों और ज्योतिष महत्व वाले पौधों का हराभरा पार्क लगभग तैयार हो चुका है. इस माह के अंत तक यहां घूमने जा सकेंगे.  कमिश्नर रोशन जैकब ने इस पार्क का निरीक्षण किया. इस दौरान कमिश्नर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि 30  तक सभी निर्माण पूरे हो जाने चाहिए. इसमें पैदल चलने या जॉगिंग करने वालों के लिए ट्रैक आदि शामिल हैं. कमिश्नर ने पार्क में योग स्थल पर पोलार्ड लाइटिंग और हाईमास्ट आदि के निर्देश दिए. इसके अलावा कहा कि, फूडकोर्ट जोन, कैफेटेरिया और किडजोन के कार्य में गुणवत्ता और तय मानकों का ध्यान रखा जाए. नक्षत्र वाटिका में पंच वाटिका और औषधीय पौधे लगाने के निर्देश भी दिए.

 

 

लखनऊ न्यूज़ डेस्क

Share this story