Samachar Nama
×

Lucknow  प्रसव के लिए पैसा मांगने पर डीएम ने बैठाई जांच

Nainital दिल्ली, भोपाल के कई रसूखदार जांच के घेरे में

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  जिला महिला चिकित्सालय में प्रवस के लिए 5,500 रुपये मांगना संबंधित चिकित्सक को भारी पड़ता है. इस मामले में जिलाधिकारी ने जांच के लिए अपर उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में दो सदस्यीय कमेटी गठित कर दी तो वहीं प्रधानाचार्य मेडिकल कालेज ने भी सीएमएस को पड़ताल के निर्देश दिए हैं.

जनपद स्थित जिला महिला चिकित्सालय में प्रसव करवाने वाली महिलाओं को जननी सुरक्षा योजना के तहत लाभान्वित किए जाने की व्यवस्था कर रखी है. वहीं यहां कार्यरत चिकित्सक व कर्मी गर्भवती महिलाओं और उनके परिजनों से रुपयों की वसूली करते हैं. रुपये नहीं देने पर उनके साथ अभद्रता, गाली गलौज करने के साथ ही उपचार में लापरवाही तक की जाती है. बीते रोज बजरंग सेना के जिलाध्यक्ष अपने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ सुबह कलेक्ट्रेट गए. यहां स्वास्थ्य महकमे में फैले भ्रष्टाचार और घूसखोरी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और डीएम को ज्ञापन देकर इस मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा.

इस प्रकरण के संबंध में मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. द्विजेंद्रनाथ ने बताया कि प्रसव के लिए रुपये लेने के आरोप बेहद गंभीर हैं. जिनकी जांच के निर्देश मुख्य चिकित्साधीक्षक को सौंपी गयी है. उनकी जांच रिपोर्ट मिलते ही आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.

 

घर लौट रहे युवक की ट्रेन हादसे में मौत

साले के साथ घर लौट रहा जीजा अनियंत्रित होकर ट्रेन से गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मध्य प्रदेश स्थित भिंड निवासी 32 वर्षीय कौशल श्रीवास पुत्र रामबाबू मुंबई से ग्वालियर अपने साले रवि के साथ पंजाब मेल ट्रेन से आ रहे थे. वाशवेसिंग में अपना मुंह धोने लगे. तभी अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रेन से नीचे जा गिरे. लहू-लुहान हालत में रेल पटरियों से उठाकर तत्काल पुलिस की मदद से जिला चिकित्सालय ले गए. डाक्टरी परीक्षण के दौरान चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पांचनामा भरकर पोस्टमार्टम भिजवा दिया .

 

लखनऊ न्यूज़ डेस्क

Share this story