Samachar Nama
×

Lucknow  निर्देश अर्थव्यवस्था बढ़ाने में जिले का रहेगा खास योगदान

Lucknow  निर्देश अर्थव्यवस्था बढ़ाने में जिले का रहेगा खास योगदान

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 01 ट्रिलियन डॉलर के स्तर पर लाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संकल्पित हैं. इसके लिए प्रदेश सरकार ने विगत वर्षों में इन्वेस्टर्स समिति का आयोजन कर दूसरे प्रदेशों व देशों के इन्वेस्टरों के लिए निवेश का मार्ग प्रशस्त किया. ललितपुर जनपद में भी बड़े उद्योग लगाए जा रहे हैं.

प्रदेश की इस 01 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने में जनपद ललितपुर का व्यापक योगदान हो, इसके लिए जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने  कलेक्ट्रेट सभागार में सभी विभागों के अधिकारियों संग बैठक करके अब तक जनपद के विभिन्न सेक्टरों के सकल घरेलू उत्पादों पर विस्तृत समीक्षा की. समीक्षा के दौरान उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि प्रदेश की जीडीपी में जनपद ललितपुर का अच्छाखासा योगदान हो. यहां के लोग भी बहुत मेहनती हैं. अपनी मेहनत, कार्यकुशलता से कृषि और फसलों के उत्पादन से लेकर घरेलू उत्पादों से प्रदेश व देश की जीडीपी में अपना योगदान देते हैं.

अब अधिकारियों को देखना है कि किस-किस सेक्टर में और क्या-क्या सम्भावनाएं हैं, इसके लिए उन्होंने जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को निर्देश दिये कि वह एक सप्ताह में सभी को बताएं कि पिछले आंकड़ों के सापेक्ष और किस-किस सेक्टर को कैप्चर किया जाए, कि जनपद की जीडीपी तेजी से ग्रोथ करे और जनपद प्रदेश की 01 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था में चमकते सितारे की तरह दिखे.

उन्होंने कहा कि प्रकृति ने जनपद को प्राकृतिक सम्पदा व प्राकृतिक संसाधन से परिपूर्ण किया है.उन्होंने समीक्षा में पाया गया कि प्राथमिक क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न फसलों के उत्पादन, उत्पादकता, मूल्यवृद्धि, वृद्धि एवं कमी वर्ष 2022-23 के सापेक्ष 2023-24 में ज्वार व अरहर का उत्पादन शून्य रहा.

 

 

लखनऊ न्यूज़ डेस्क

Share this story