Samachar Nama
×

Lucknow  अकबरपुर के 36 राउंड में 26 भोले ने जीते, पहना जीत का ताज

https://hindi.asianetnews.com/webstories/state/madhya-pradesh/madhya-pradesh-vidhan-sabha-chunav-2023-latest-pictures-of-madhya-pradesh-voting-kpr-ams3ug6

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  अकबरपुर लोकसभा सीट में शुरुआत से ही चले एकतरफा मुकाबले में देवेंद्र सिंह भोले तगणना में जीत की हैट्रिक लगाई. 34 राउंड के मुकाबले में गठबंधन प्रत्याशी सिर्फ आठ राउंड में ही भाजपा के प्रत्याशी से आगे निकल सके. बाकी 26 राउंड में भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भोले ही आगे रहे. भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भोले ने 44345 वोटों से जीत दर्ज की.

सुबह आठ बजे अकबरपुर लोकसभा सीट की मतगणना नौबस्ता गल्ला मंडी के चबूतरा नंबर तीन और चार में शुरू हुई. रनियां विधानसभा क्षेत्र की मतगणना कानपुर देहात में कराकर भेजी गई. मतगणना की शुरुआत में गठबंधन प्रत्याशी राजाराम पाल ने बढ़त बना ली. फिर अचानक भोले ने बढ़त बना ली. छठवें राउंड में राजाराम पाल आगे रहे. फिर सात से 10 राउंड तक की मतगणना में देवेंद्र सिंह को ज्यादा मत मिले. 11वें राउंड में फिर से गठबंधन प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी से ज्यादा वोट पाए. फिर 12 से लेकर 19 राउंड तक देवेंद्र सिंह लगातार बढ़त पर रहे. 20वां राउंड फिर से राजाराम ने मार लिया. 21वां और 22वां राउंड भाजपा ने जीता. 23वां राउंड फिर से गठबंधन के पाले में आया. 24 व 25वें राउंड में फिर से भाजपा प्रत्याशी आगे रहे. फिर अचानक 26 व 27वें राउंड में गठबंधन प्रत्याशी ने जीत दर्ज की. 28वां रांउड भाजपा ने जीता. 29 व 30वें राउंड में फिर से गठबंधन प्रत्याशी आगे रहे. 31 से लेकर 34 राउंड तक भाजपा ने विजयी बढ़त बनाई.

महाराजपुर व कल्याणपुर ने लगवाई हैट्रिक

सांसद देवेंद्र सिंह भोले की हैट्रिक कल्याणपुर और महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र ने लगवाई है. जबकि बिठूर, घाटमपुर और रनियां विधानसभा क्षेत्र में गठबंधन प्रत्याशी राजाराम पाल ने भाजपा प्रत्याशी से बढ़त बनाई. बिठूर विस क्षेत्र से देवेंद्र सिंह भोले को 1,03,229 और राजाराम पाल को 1,13,626 वोट मिले. रनियां में राजाराम पाल को 1,08,489 वोट मिले. जबकि देवेंद्र सिंह भोले को 79,046 वोट मिले.

विधानसभा क्षेत्रवार पड़े मत

विस क्षेत्र कुल मत इतने मत पड़े

● रनियां 333656 208706

● बिठूर 373811 238711

● कल्याणपुर 371169 184357

● महाराजपुर 460528 252701

● घाटमपुर 330003 195343

 

 

लखनऊ न्यूज़ डेस्क

Share this story