Samachar Nama
×

Lucknow  आदित्य और अभिलाषा चार सौ मीटर दौड़ में जीते

क्या खाली पेट दौड़ लगाना सही है? जाने इसके फायदे और नुकसान

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिताओं का  आगाज हुआ. शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर समशेर ने किया. प्रतियोगिता में लगभग 10 से 12 कॉलेजों एवं विश्वविद्यालय की टीम भाग ले रही हैं. इस अवसर पर डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक कुमार सिंह, छात्र क्रियाकलाप सचिव प्रो. विवेक कुमार, प्रो. प्रवीण यादव, प्रो. रघुराज सिंह, प्रो. अर्चना सिंह, प्रो. वंदना कौशिक दीक्षित, क्रीड़ा अधिकारी डॉ. विकास यादव मौजूद रहे.

यहां एचबीटीयू और यूपीटीटीआई के बीच - क्रिकेट मैच हुआ. एचबीटीयू की टीम ने  ओवर में 8 विकेट पर 102 रन बनाए. जवाब में यूपीटीटीआई की टीम 12.3 ओवर में नौ विकेट पर 74 रन ही बना सकी. इस प्रकार एचबीटीयू की टीम विजेता रही. मैन ऑफ द मैच एचबीटीयू के अक्षत रहे. 400 मीटर पुरुष दौड़ में आदित्य तेवर प्रथम रहे. महिला में अभिलाषा प्रथम रहीं. शॉटपुट पुरुष वर्ग में आर्यन बलयान व महिला वर्ग में तनिष्का नंबर वन रहीं. लंबी कूद पुरुष वर्ग में गौरव व महिला वर्ग में नम्रता सिंह अव्वल रहीं. 0 मीटर दौड़ महिला वर्ग में त्रिशा नंबर वन रहीं. 00 मीटर पुरुष वर्ग में जंगेश ने पहला स्थान प्राप्त किया. 4 गुणा 100 रिले रेस के पुरुष वर्ग में लोकनाथ, गौरव, आदित्य व पार्थ नंबर वन रहे. महिला वर्ग में नम्रता, अंशिका, कोमल व श्रुति ने बाजी मारी. डिस्कस थ्रो में आर्यन बलयान व महिला वर्ग में रुचि नंबर वन पर रहीं. जेवलिन थ्रो महिला वर्ग में तनिष्का प्रथम स्थान पर रहीं.

 

 

लखनऊ न्यूज़ डेस्क

Share this story