Samachar Nama
×

Lucknow  85 दिन पहले ध्वस्त हुए 42 मकान फिर खड़े हो गए

Indore भूमाफिया की जमीन पर बन रही डेढ़ दर्जन अवैध दुकानों को किया ध्वस्त

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  एलडीए ने बीकेटी के अस्ती रोड स्थित जिन 42 रो हाउस को 85 दिन पहले ध्वस्त कराया था एलडीए के इंजीनियरों ने बिल्डर से मिली भगत कर उन्हें दोबारा बनवा दिया. गिराए गए सभी मकान फिर से खड़े हो गए हैं. अब फिनिशिंग हो रही है, बेचे जा रहे हैं. एलडीए के अपर सचिव सहित कई अधिकारियों ने कई बुलडोजर चलवाकर इन्हें ध्वस्त कराया था. प्राधिकरण का लाखों रुपए खर्च हुआ था. मामले के संज्ञान में आने के बाद अधिकारियों में हड़कंप है.

एलडीए ने अस्ती रोड बक्शी का तालाब में संदीप सिंह, अर्जुन सिंह व अन्य की ओर से विसमासूल स्कूल के आगे नायरा पेट्रोल पम्प के सामने लगभग तीन बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से बने 42 रो-हाउस भवनों को ध्वस्त करा दिया था. प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये जा रहे निर्माण के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित हुआ था. प्रवर्तन जोन-5 की टीम ने पूर्व में दो बार स्थल पर अवैध निर्माण सील भी किया था. एलडीए उपाध्यक्ष डॉ इन्द्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर बिल्डर के खिलाफ एफआईआर के लिए तहरीर भी दी गयी थी. बिल्डर ने मकानों का निर्माण नहीं रोका था. एलडीए उपाध्यक्ष ने इन्हें खुद गिरवाने का निर्देश दिया था. ध्वस्तीकरण के बाद अधिकारी इसे भूल गए. उधर एलडीए के इंजीनियरों ने मिलीभगत कर 42 रो हाउस दोबारा बनवा दिया.

 

 

लखनऊ न्यूज़ डेस्क

Share this story