उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क साइबर हमलों से सुरक्षा प्रदान करने में आईआईटी कानपुर सक्षम है. संस्थान जल्द देश की साइबर सुरक्षा में भी मदद करेगा. संस्थान में स्थापित सी3आई हब में विकसित हो रहे टूल, तकनीक व उत्पाद विभिन्न साइबर हमलों से सुरक्षा प्रदान करने में कारगर साबित होंगे. यह बात नेशनल साइबर सिक्योरिटी कोआर्डिनेटर ऑफ इंडिया लेफ्टिनेंट जनरल एमयू नायर ने कही. उन्होंने वैज्ञानिक व स्टार्टअप्स की टीम को विभिन्न नई चुनौतियों से भी अवगत कराया, जिससे रिसर्च कर नए टूल विकसित किए जा सके.
नेशनल साइबर सिक्योरिटी कोआर्डिनेटर ऑफ इंडिया ने डिप्टी नेशनल साइबर सिक्योरिटी कोआर्डिनेटर ऑफ इंडिया डॉ. नरेंद्र नाथ के साथ आईआईटी कानपुर का भ्रमण किया और विभिन्न रिसर्च के बारे में जानकारी ली. उन्होंने संस्थान में स्थापित सी3आई हब के प्रोजेक्ट डायरेक्टर व कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रो. संदीप कुमार शुक्ला के साथ विकसित टूल, तकनीक व उत्पादों का परीक्षण भी किया. संस्थान में 40 से अधिक स्टार्टअप की टीम साइबर सुरक्षा से जुड़े टूल व तकनीक विकसित कर रहे हैं. कौन सी तकनीक या टूल किस तरह के साइबर हमले से सुरक्षा प्रदान कर सकता है या फिर घटना का खुलासा कर सकता है, इसको बारीकी से समझा. दोनों वैज्ञानिकों के बीच आपसी सहमति भी बनी है, जिससे जल्द समझौता होने के आसार हैं. टीम ने ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी, हनीपॉट, क्रिप्टो करेंसी के लेनदेन पर नजर रखने वाली तकनीक, लेनदेन में सुरक्षा प्रदान करने वाले टूल जैसी अत्याधुनिक तकनीक के बारे में जानकारी ली.
लखनऊ न्यूज़ डेस्क