
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क ठाकुरगंज में फल विक्रेता आदित्य मिश्रा (35) को दोस्त मुशीर उर्फ आसिफ ने बुरी तरह से पीटा. जख्मी आदित्य को सड़क किनारे फेंक कर आरोपी भाग निकला. राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने घायल को केजीएमयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान आदित्य की मौत हो गई. पहचान नहीं होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा था. इस बीच आदित्य की पत्नी सपना गुमशुदगी दर्ज कराने दुबग्गा कोतवाली गई. छानबीन के दौरान ठाकुरगंज में मिले शव की पहचान पांच दिन बाद पत्नी ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंच करते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में लिया है.
हत्या का मुकदमा दर्ज
सपना के मुताबिक उन्हें दुबग्गा चौराहे के पास पति के साथ घायल होने का पता चला. वह केजीएमयू पहुंची. जहां आदित्य की मौत होने की जानकारी मिली. इंस्पेक्टर ने बताया कि सपना की तहरीर पर आसिफ के खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज किया है.
पटाखे खरीदने निकला था
सीते विहार निवासी सपना के मुताबिक पति आदित्य फल का ठेला लगाता है. दीपावली के दिन वह पटाखे खरीदने के लिए घर से निकला था. फिर वापस नहीं लौटा. छानबीन करने पर पता चला कि आदित्य को आखिरी बार मुशीर उर्फ आसिफ के साथ देखा गया था.
लखनऊ न्यूज़ डेस्क