Samachar Nama
×

Lucknow  सड़क हादसों में मासूम समेत पांच लोगों की चली गई जान

हादसों
 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  भीतर हुए सड़क हादसों में मासूम समेत पांच लोगों की मौत हो गई. बीबीडी में दीपावली के दिन ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक में टक्कर मार दी. बाइक सवार मासूम समेत चारों लोग ट्रैक्टर-टॉली में फंसकर 20 मीटर तक घिसटते चले गए.
हादसे में सात माह की मासूम की जान चली गई. वहीं, पिता और मां समेत तीन लोग घायल हो गए. वहीं, गोमतीनगर में बाइक टकराने से आदित्य गौड़ की मौत हो गई. जबकि दोस्त घायल हो गया. इसके अलावा गोमतीनगर, गुड़ंबा व सरोजनीनगर में हुए हादसे में तीन लागों की जान चली गई.
मऊ के अयोध्यामीर निवासी प्रमोद विश्वकर्मा बीबीडी के अनुष्का ग्रीन सिटी में रहकर प्राइवेट काम करते थे. भाई विनोद के मुताबिक  दोपहर प्रमोद, पत्नी रूमा, भतीजे सूरज और सात माह की बेटी मान्या के साथ बाइक से दीपावली मनाने घर जा रहे थे. वह बीबीडी स्थित मां भगवती स्कूल के पास पहुंचे तभी बेकाबू ट्रैक्टर-ट्रॉली ने साइड से टक्कर मार दी. चारों बाइक समेत ट्रैक्टर-ट्रॉली में फंसकर 20 मीटर तक घिसटते चले गए. पुलिसकर्मियों ने घायलों को अस्पताल भेजवाया, जहां डॉक्टरों ने मान्या को मृत घोषित कर दिया.


आमने-सामने बाइकों में भिड़ंत,युवक की मौत
पुराना महानगर निवासी आदित्य गौड़ (23)  रात दोस्त रवि उर्फ जॉय के साथ घूमने निकला था. इंस्पेक्टर गोमतीनगर दीपक पाण्डेय के मुताबिक भागीदारी भवन के पास सामने से आ रही बाइक में आदित्य की बाइक टकरा गई. हादसे में आदित्या और रवि बुरी तरह से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए केजीएमयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान आदित्य की मौत हो गई. वहीं, रवि बुरी तरह से घायल हो गया. इसके अलावा गोमतीनगर के गड़रियनपुरवा में क्षितिज पाल  शाम दोस्त मोहन के साथ घूमने निकला था. मटियारी चौराहे के पास बेकाबू वाहन ने स्कूटी में टक्कर मार दी. जिससे क्षितिज की मौत हुई, जबकि दोस्त मनोज घायल हो गया.


लखनऊ न्यूज़ डेस्क
 

Share this story

Tags