Lucknow सेलिब्रेशन मैरिज लॉन के चौथे माले पर आग,40 लड़कियों को बचाया, सिटी स्टेशन के पास शॉर्ट सर्किट से लगी आग, तीसरी मंजिल पर बने गर्ल्स हॉस्टल में मचा हड़कंप

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क सिटी स्टेशन के पास सेलिब्रेशन मैरिज लॉन के चौथे माले पर सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. इससे तीसरे माले पर चल रहे गर्ल्स हॉस्टल में हड़कंप मच गया. हॉस्टल में रह रहीं 35-40 लड़कियों में चीख-पुकार मच गई. सूचना पर चौक फायर स्टेशन से पहुंचीं तीन दमकल ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. दमकलकर्मियों ने सभी को सही सलामत जीने के रास्ते नीचे उतार लिया. आग से कोई हताहत नहीं हुआ है.
वजीरगंज स्थित सिटी स्टेशन के पास चार मंजिला सेलिब्रेशन मैरिज लॉन है. इसमें भूतल व पहली मंजिल पर गेस्ट हाउस संचालित होता है. दूसरी व तीसरी मंजिल पर गर्ल्स हास्टल है, जिसमें 35 से 40 लड़कियां रहती हैं. चौथी मंजिल पर गेस्ट हाउस से संबंधित स्टोर और कमरे हैं. सुबह करीब पांच बजे लॉन के चौथे माले से धुआं और आग की लपटें निकलने लगीं. देखते ही देखते आग विकराल हो गई. लपटें देख दूसरे व तीसरे माले पर गर्ल्स हॉस्टल में अफरातफरी मच गई. कमरे का दरवाजा पीटकर सभी लड़कियां एक-दूसरे को जगाने लगीं. वहां मौजूद लोगों ने पहले खुद ही पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया. आग बढ़ती देख दमकल और पुलिस को सूचना दी. कुछ ही देर में एफएसओ चौक पुष्पेंद्र यादव तीन दमकल के साथ मौके पर पहुंच गए. एफएसओ के मुताबिक दमकल की एक टीम लड़कियों को जीने के रास्ते निकालने में जुट गई. दूसरी टीम आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगी. इस दौरान आग की तपिश से खिड़कियों के कांच टूट गए. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है.
सिविल कोर्ट में लगे हाइड्रेंट बने शोपीस
कोर्ट के बाहर बिजली का तार गिरने से बाइकें जलने लगी. लपटें उठते देख अधिवक्ता और स्टैण्ड कर्मी आग बुझाने के लिए पानी लेकर दौड़ पड़े. लेकिन सिविल कोर्ट परिसर में लगे वाटर हाइड्रेंट का प्रयोग नहीं किया गया. आग लगने के शुरुआती दौर में वाटर हाइड्रेंट का इस्तेमाल होने से बड़े नुकसान को रोका जा सकता था.
ऑपरेटर ने भी नहीं किए प्रयास
सिविल कोर्ट गेट नम्बर-दो के पास हाइड्रेंट लगा है. पास में ही पीएसी बैरक के पास भी एक हाइड्रेंट है. आग लगने पर लोग काफी देर तक पानी तलाशते रहे. होटलों से पानी लेकर आग बुझाने की कोशिश की गई. पर, आग की भयावहता के आगे यह नाकाफी साबित हुआ. सिविल कोर्ट में नजारत विभाग की तरफ सपम्प ऑपरेटर भी तैनात है. हादसे के वक्त ऑपरेटर ने भी आग बुझाने का प्रयास नहीं किया.
कैसरबाग कचहरी के बाहर पार्किंग में बिजली का तार टूटकर गिरने से बाइकों में आग लग गई.
रास्ते में फंस गई दमकल
सिविल कोर्ट गेट नंबर दो के पास सड़क किनारे वाहन खड़े रहते हैं. जिससे पैदल निकलने में भी दिक्कत होती है. आग लगने पर मौके पर दमकल पहुंचने में खासी परेशानी हुई. गाड़ी फंसती देख अधिवक्ताओं ने गाड़ियां किनारे कीं. तब जाकर दमकल मौके पर पहुंच सकी.
लखनऊ न्यूज़ डेस्क