
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार ने अहम कदम उठाया है. लखनऊ के तीन अस्पतालों में इलाज की सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी. सरकार ने ब्लड बैंकों की सुविधाओं में इजाफा करने के लिए बजट जारी किया है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि सरकार प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने की दिशा में लगातार प्रयासरत है ताकि जनसामान्य को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें.
उन्होंने बताया कि हजरतगंज स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल के ब्लड बैंक को अपग्रेड किया जाएगा. यहां ब्लड कम्पोनेंट को अलग करने के लिए एफरेसिस मशीन स्थापित की जाएगी. इसके लिए 62864 रुपये स्वीकृत किए गए हैं. आशियाना स्थित लोकबंधु राजनारायण अस्पताल के ब्लड बैंक के लिए जरूरी उपकरण खरीदने के लिए 85564 रुपये को मंजूरी दी गई है जबकि पैथोलॉजी विभाग के उपकरणों के लिए 08812 रुपये स्वीकृत किए गए हैं.
महिला चिकित्सालय में उपकरणों के लिए दिया बजट
हजरतगंज स्थित वीरांगना झलकारीबाई महिला चिकित्सालय में जरूरी उपकरणों के लिए 08812 रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है. वहीं मिर्जापुर के अहरौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक्सरे की सुविधा बढ़ाई जाएगी.
लखनऊ न्यूज़ डेस्क