Samachar Nama
×

Lucknow  कोर्ट परिसर में बैंक मैनेजर की पिटाई
 

Begusarai एक लाख रंगदारी नहीं देने पर पानी प्लांट संचालक की जमकर पिटाई

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   सिविल कोर्ट परिसर में  लोक अदालत के लिये इंडियन बैंक के वरिष्ठ प्रबन्धक व कर्मचारियों को कुछ वकीलों ने घेर कर पीटा और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गये इनमें एक वकील एक्सिस बैंक की तरफ से आया था पीड़ित प्रबन्धक ने वजीरगंज कोतवाली में एक नामजद समेत अन्य वकीलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है पीड़ित कर्मचारियों ने जिला जज से भी शिकायत की है वहीं एडीसीपी पश्चिमी ने आरोपितों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है
इंडियन बैंक के जोनल आफिस में तैनात वरिष्ठ प्रबन्धक रितेश सिंह ने एफआईआर में लिखाया है कि वह  राष्ट्रीय लोक अदालत के लिये सिविल कोर्ट नम्बर-चार के कमरा नम्बर 11 में गये थे यहां इंडियन बैंक व एक्सिस बैंक की लोक अदालत के लिये स्थान दिया गया था इसी दौरान उनके कर्मचारी वहां पर कुर्सियां व मेज लगाने लगे इस पर वहां बैठे एक्सिस बैंक की ओर से आये एक वकील ने उनके कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया इस पर रितेश ने भी विरोध जताया और मेज वहीं रख ली
अभद्रता का आरोप मढ़ा

पीड़ित रितेश ने बताया कि लंच टाइम में कुछ वकील उनके पास आये इन लोगों ने कहा कि कुछ देर पहले वकील भाई के साथ बदतमीजी क्यों की? मना करने पर वह लोग उग्र हो गये और पिटाई करने लगे धमकी देकर भाग गये इस हमले में उनके चेहरे और आंख-कान पर काफी चोटें आयी इसी दौरान एक्सिस बैंक के कर्मचारी ने अपनी ओर से वकील का नाम धनंजय प्रजापति बताया अन्य वकीलों को वह नहीं जानता है एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि एफआईआर में लगे आरोपों की जांच करायी जा रही है दोषी मिलने पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होगी

लखनऊ न्यूज़ डेस्क
 

Share this story