Samachar Nama
×

Lucknow  नाका के होटल में बी फार्मा के छात्र ने फांसी लगाई

Ajmer जिले में एक युवक ने गाना सुनते-सुनते लगाई फांसी, मफलर से बनाया फंदा

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  नाका स्थित कंफर्ट जोन होटल में  युवती के साथ ठहरे बी फार्मा छात्र का शव फंदे से लटकता मिला. सुबह ही वह होटल पहुंचा था. दोपहर में युवती ने ही होटल कर्मियों को छात्र के फांसी लगाने की सूचना दी. लखनऊ निवासी युवती ने पुलिस को बताया कि वह बाथरूम में थी और निकली तो युवक फंदे पर लटका था. युवती को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

आजमगढ़ के हिज्जन पट्टी निवासी सचिन यादव (20) एक निजी कॉलेज से बी फार्मा द्वितीय वर्ष का छात्र था. वह तकरोही में अपने चाचा धर्मेन्द्र के यहां रह रहा था. पुलिस के मुताबिक सचिन  सुबह 11 बजे एक युवती के साथ पान दरीबा स्थित होटल कंफर्ट जोन में आया था. उसने रहने के लिए कमरा बुक कराया तो 305 नंबर एलाट कर दिया गया. दोपहर करीब डेढ़ बजे युवती भागकर रिसेप्शन पर आई और बताया कि सचिन ने कुछ कर लिया है. होटल कर्मी कमरे में पहुंचे तो सचिन पंखे के कुंडे से चादर के फंदे के सहारे लटका हुआ था. सचिन के पिता आजमगढ़ स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं. भाई विपिन ने जांच की मांग की है. डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने बताया कि युवती से पूछताछ की जा रही है. प्इंस्पेक्टर नाका के मुताबिक युवती सचिन की दोस्त है. वह लखनऊ की है.

कमरे में मौजूद युवती की बात गले नहीं उतर रही

बी फार्मा छात्र के साथ कमरे में ठहरी युवती का बयान गले नहीं उतर रहा है. युवती ने कहा है कि जब वह बाथरूम से निकली तो सचिन फंदे पर लटका था. पुलिस की दलील है कि कमरा इतना बड़ा नहीं था कि कोई फांसी लगा ले और बाथरूम जाने वाले को खबर न लगे. युवती कितनी देर बाथरूम में रही. इस सवाल उठ रहे हैं.

 

 

लखनऊ न्यूज़ डेस्क

Share this story

Tags