Lucknow टहलते वक्त मास्क के इस्तेमाल से बचें, मीटर के गलियारे में थ्री लेयर मास्क लगाकर चलाया गया
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क बढ़ते प्रदूषण की वजह से लोग थ्री लेयर मास्क लगा रहे हैं. लेकिन यह सेहत को फायदा देने के बजाए नुकसान पहुंचा सकता है. मास्क लगाने से शरीर में ऑक्सीजन का स्तर कम हो जाता है. श्वसन दर पर भी प्रभाव पड़ता है. यह तथ्य केजीएमयू फिजियोलॉजी व बायोकैमेस्ट्री विभाग के अध्ययन में सामने आए हैं.
यह शोध पत्र इंटरनेशनल जर्नल ऑफ हेल्थ साइंसेज एंड रिसर्च में प्रकाशित हुआ है. शोध में 20 से 50 वर्ष आयु के 104 स्वस्थ लोगों को शामिल किया गया. इसमें 86 पुरुष और 18 महिलाएं शामिल थीं. इन सभी को केजीएमयू के फिजियोलॉजी और बायोकैमिस्ट्री विभागों के बीच 30 मीटर के गलियारे में थ्री लेयर मास्क लगाकर छह मिनट चलने को कहा गया. इसके बाद ऑक्सीजन का स्तर और श्वसन दर को मापा गया. इसमें पाया गया कि मास्क के उपयोग के बाद नकारात्मक प्रभाव पड़ा.
छह मिनट चलने से कम हुआ ऑक्सीजन
फिजियोलॉजी विभाग की डॉ. श्रृद्धा सिंह ने बताया कि जांच करने पर पता चला कि ऑक्सीजन का स्तर जिन व्यक्ति में बिना मास्क 98 से 99 था. मास्क लगाने के बाद 96 से 98 हो गया. वहीं श्वसन दर में प्रति मिनट चार से छह बार का अंतर पड़ गया.अध्ययन के बाद मास्क के लगातार उपयोग के बजाय प्रदूषण और संक्रमण वाले स्थानों पर इसे लगाने की सलाह दी गई है.
लखनऊ न्यूज़ डेस्क