Lucknow रुचिखण्ड में बन रहा घटिया नाला टूटेगा, 25 जनवरी तक पूरा होना था निर्माण
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क रुचिखण्ड, रजनीखण्ड और रतनखण्ड को जल भराव से बचाने के लिए 15 वर्ष बाद नाला बन रहा है. घटिया गुणवत्ता के चलते इसे तोड़ा जाएगा. एलडीए की रिपोर्ट में इसका खुलासा होने के बाद प्राधिकरण के अधिशासी अभियन्ता ने बने आरसीसी नाले को तोड़ने का निर्देश दिया है.
एलडीए रतनखण्ड के प्रियम क्रॉसिंग प्लाजा से रेल लाइन किनारे तक नाला बना रहा है. इससे दो लाख की आबादी को लाभ होगा. एलडीए के इंजीनियरों ने 30 नवम्बर को इसका निरीक्षण किया तो पता चला कि नाले की दीवार में खराब गुणवत्ता की कंक्रीट, सीमेंट डाली ही नहीं गयी थी. घटिया होने से यह ज्यादा दिन टिकने वाला नहीं है. घटिया निर्माण की पुष्टि के बाद तत्कालीन अधिशासी अभियन्ता ने दोबारा बनाने का निर्देश दिया था. केके बंसला, अधिशासी अभियन्ता, एलडीए ने बताया कि नाले का निर्माण देखा था. गुणवत्ता खराब थी. ठेकेदार को नोटिस जारी कर दोबारा बनाने का निर्देश दिया. कुछ हिस्सा हमने अपने सामने ही तुड़वाया था.
नाले के लिए अवस्थापना बजट से 3.30 करोड़ मंजूर हैं. 580 मीटर लंबा नाला 160 मीटर ही बना है. एलडीए ने काम की तिथि 25 जनवरी तय की है. इस तिथि तक नाला किसी सूरत में नहीं बन पाएगा. जो हिस्सा घटिया बना है उसे तोड़ने में वक्त लगेगा.
लखनऊ न्यूज़ डेस्क

