Samachar Nama
×

Lucknow  दो टूक कानून से ऊपर कोई भी नहीं खन्ना
 

Lucknow  दो टूक कानून से ऊपर कोई भी नहीं खन्ना


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   विधानमंडल के दोनों सदनों में  समाजवादी पार्टी ने अपने वरिष्ठ विधायक आजम खान पर सरकार द्वारा बदले की भावना से कार्रवाई करने का आरोप लगाया. इन आरोपों से साफ इनकार करते हुए संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है.
विधानसभा में सपा के वरिष्ठ सदस्य व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने यह मामला नियम-56 में उठाते हुए कहा कि आजम खान को पहले ही बहुत सजा मिल चुकी है और जेल में उनका उत्पीड़न किया जा रहा है. इस पर सुरेश खन्ना ने कहा कि उन पर गवाह को धमकाने का मुकदमा उन्हीं के सजातीय गवाह ने किया है. यह मामला अदालत में लंबित है, इसलिए इस पर ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहते लेकिन एक बात तय है कि कानून सबके लिए बराबर है. इस पर अखिलेश यादव ने कहा कि जौहर विश्वविद्यालय से जमीन से जो मशीन बरामद दिखाई गई है, जबकि विश्वविद्यालय सरकार की निगरानी में है.
विधान परिषद में नहीं हुआ प्रश्नकाल 

विधान परिषद में समाजवादी पार्टी के विधायकों ने प्रश्न काल शुरू होते ही सदन बाधित कर दिया. 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सपा सदस्यों ने आजम खां के खिलाफ सरकार द्वारा की जा रही कार्रवाई को गलत बताया और विरोध करते हुए वे वेल में उतर आए. सपा विधायक आजम खान और उनके परिवार पर झूठे आरोप लगा कर फंसाने का आरोप लगाते हुए धरना देने लगे. सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह ने 11.30 तक के लिए सदन स्थगित कर दिया.


लखनऊ न्यूज़ डेस्क
 

Share this story